Big News : भोपाल के सतपुड़ा प्रशासनिक भवन में भीषण आग, कांग्रेस ने कहा-घोटाले के दस्तावेज जलाने की साजिश तो नहीं!
भोपाल. राजधानी भोपाल में प्रशासनिक भवन मंत्रालय से लगे सतपुड़ा भवन में आज भीषण आग लग गयी. आग लगने से हड़कंप मच गया. आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है. आग इस भवन की तीसरी मंजिल पर लगी जो इतनी भीषण है कि उसका धुआं पूरी बिल्डिंग में भर गया और लपटे तेजी से फैलने लगीं. आनन-फानन में कर्मचारियों और अधिकारियों को बाहर निकाला गया. बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आदिम जाति कल्याण विभाग का दफ्तर है. उसके ऊपर से माले पर स्वास्थ्य और अन्य विभाग हैं. आग लगने के कारण आदिम जाति कल्याण विभाग से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर पूरी तरीके से खाक हो गए हैं. आग बुझाने का प्रयास जारी है. कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाए हैं.
आदिम जाति कल्याण विभाग से जुड़ी योजनाओं की जानकारी भी इसी बिल्डिंग के फ्लोर पर अलमारियों में रखी गई थी. दस्तावेज इतने थे कि एक के बाद एक आग पकड़ते गए और देखते ही देखते आग पूरे फ्लोर पर फैल गयी. हालांकि आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की दमकल भी मौके पर पहुंच गईं. आग इतनी तेज थी कि उसकी लपटें दूर से देखी जा सकती थीं.
आग पर काबू पाने में मुश्किल
आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को खासी मशक्कत करना पड़ी. फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन जिस फ्लोर पर आग लगी है वहां पर बताया जा रहा है कि आदिम जाति कल्याण विभाग के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज थे. कई वर्षों पुरानी फाइलें यहां पर रखी हुई थीं. जिस फ्लोर पर आग लगी उसी फ्लोर पर एक स्टोररूम भी था जिसमें पुरानी कई फाइलें रखी हुई थीं. जो आग की चपेट में आने के कारण जलकर खाक हो गई.
आपके शहर से (भोपाल)
ये भी पढ़ें- Priyanka Gandhi in MP : नर्मदा पूजन पर बीजेपी का तंज-चुनावी हिंदू हैं प्रियंका गांधी…
फायर सेफ्टी सिस्टम पर सवाल
बिल्डिंग के फायर सेफ्टी सिस्टम को लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इससे पहले भी सतपुड़ा विंध्याचल भवन में लगी आग में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए थे. उसके बाद फायर सेफ्टी को लेकर कई तरह के दावे किए गए थे. लेकिन सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल में लगी आग और फायर सिस्टम के काम नहीं करने पर फिर सरकारी व्यवस्था सवालों के घेरे में है.
आग का कारण अज्ञात
बिल्डिंग में दिन के समय आग लगी. उस वक्त कई आईएएस अफसर, राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर और विभाग के अफसर बिल्डिंग के अंदर मौजूद थे. सरकार से जुड़ी योजनाओं और आदिम जाति कल्याण विभाग के अलावा कुछ और विभागों से जुड़े दस्तावेज भी इस आग के कारण जलकर खाक होने की खबर निकल कर आ रही है. आग पर पूरी तरीके से नियंत्रण पाने के बाद ही उसके कारणों और नुकसान का पता चल पाएगा. हालांकि इस आग में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.
कांग्रेस ने उठाया सवाल
सतपुड़ा भवन में आग लगने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने ट्वीट कर कहा- प्रियंका गांधी ने आज घोटाले गिनाए, तो सतपुड़ा भवन में आग लग गयी. कई महत्वपूर्ण फाइलें खाक हुईं. कहीं आग के बहाने घोटाले के दस्तावेज जलाने की सजिश तो नहीं की गयी है. अरुण यादव ने आगे लिखा-आज प्रियंका गांधी जी ने जबलपुर में “विजय शंखनाद रैली” में घोटालों को लेकर हमला बोला तो सतपुड़ा भवन में भीषण आग लग गई जिसमें महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गई हैं. कहीं आग के बहाने घोटालों के दस्तावेज जलाने की साज़िश तो नहीं !यह आग मप्र में बदलाव के संकेत दे रही है.
.
Tags: Bhopal latest news, Fire, Madhya pradesh latest news
FIRST PUBLISHED : June 12, 2023, 18:18 IST