Big Relief To The Center From The Supreme Court In The Case Of The Death Of Cheetahs In Kuno – केंद्र की दलीलों पर भरोसा ना करने का कोई कारण नहीं… : कूनो में चीतों की मौत पर सुप्रीम कोर्ट


Big Relief To The Center From The Supreme Court In The Case Of The Death Of Cheetahs In Kuno - केंद्र की दलीलों पर भरोसा ना करने का कोई कारण नहीं... : कूनो में चीतों की मौत पर सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने चीतों को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई बंद की.

कूनो में चीतों की मौत का मामले में सुप्रीम कोर्ट से केंद्र को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने चीता प्रोजेक्ट केंद्र पर छोड़ दिया है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की दलीलों को मंजूर कर लिया है. साथ ही कहा कि केंद्र की दलीलों पर भरोसा ना करने का कोई कारण नहीं. केंद्र विशेषज्ञों की राय पर भी विचार करे. सुप्रीम कोर्ट ने चीतों को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई बंद की. कोर्ट ने कहा कि हमें केंद्र पर अविश्वास क्यों करना चाहिए? – वे कहते हैं कि वे कदम उठा रहे हैं. वे विदेशी विशेषज्ञों से परामर्श कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये केंद्र का विशेषाधिकार है कि वो विशेषज्ञों की राय को शामिल करे या नहीं. जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस पी एस नरसिम्हा और जस्टिस प्रशांत मिश्रा की पीठ ने आदेश में कहा कि 11 एक्सपर्ट कमेटी काम कर रही है. इनमें चार विशेषज्ञ भी है. एक विशेषज्ञ प्रक्रिया पर आपत्ति जताई है कि दुनिया भर में चीता संरक्षण के विशेषज्ञों से सलाह नहीं ली जा रही है. कोर्ट ने कहा कि किस विशेषज्ञ की राय को शामिल किया जाए ये केंद्र सरकार का विशेषाधिकार है. हम आग्रह करते हैं कि सरकार विशेषज्ञों की राय पर भी विचार करे.

ये भी पढ़ें : “देशविरोधी एजेंडा चलाया…”, NewsClick को संदिग्ध चीनी फंडिंग पर BJP ने कांग्रेस पर साधा निशाना

ये भी पढ़ें : “देश की आवाज बनें…” मणिपुर हिंसा पर अखिलेश यादव ने सीएम योगी को घेरा

Featured Video Of The Day

दिल्ली सेवा बिल पर राज्यसभा में चर्चा जारी,विपक्षी दलों ने सांसदों के लिए जारी किया व्हिप



Source link

x