BigBasket से ऑर्डर करने पर मिला कम प्याज, यूजर ने की शिकायत, कंपनी ने कर दिया ब्लॉक


नई दिल्ली. आजकल ऑनलाइन ऑर्डर का चलन बढ़ता जा रहा है. लोग कपड़े से लेकर किराना तक के सामान घर बैठे मंगवा रहे हैं. मगर कई बार ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ऑर्डर करना यूजर को भारी भी पड़ जाता है. हाल ही में टाटा ग्रुप की ऑनलाइन किराना कंपनी बिग बास्केट (BigBasket) के एक यूजर ने दावा किया कि कंपनी ने उसने अपने ऑर्डर से जुड़ी शिकायत की, जिसके बाद कंपनी ने उसके अकाउंट को ब्लॉक कर दिया.

Bhavye Goel नामक बिगबास्केट यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में दावा किया है कि उसे 1 किलोग्राम प्याज के बजाय सिर्फ 844 ग्राम प्याज मिले हैं. गोयल ने जब प्याज का वजन कम होने की शिकायत की, तो कंपनी ने उसका अकाउंट ब्लॉक कर दिया. 





Source link

x