Bigg Boss 17 Isha Malviya Khanzaadi Fight Isha Calls Khanzaadi Ghar Se Bhagi Hui Ladki
नई दिल्ली:
बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट ईशा मालवीय और फिरोजा खान उर्फ खानजादी एक-दूसरे से भिड़ गईं. ईशा ने खानजादी पर अभिषेक कुमार को अपने खेल में शामिल करने का आरोप लगाया. जवाब में रैपर खानजादी ने दावा किया कि वो गेम के लिए अपने एक्स और करंट बॉयफ्रेंड समर्थ दोनों का इस्तेमाल कर रही है. रैपर ने कहा, “2 घोड़ों की सवारी कर रही है…डुअल सिम”.
यह भी पढ़ें
ईशा ने कहा, “अभिषेक के कंबल में जाओ, व्हील चेयर पर सवारी करो”. इसके बाद उनकी लड़ाई बढ़ गई. लड़ाई के दौरान ईशा ने खानजादी को ‘नकली बोटोक्स, लिप फिलर्स’ कहा. बाद में उन्हें यह कहते हुए देखा गया कि “घर से भागी हुई लड़की.” इस बीच अंकिता लोखंडे ने ईशा से कहा कि वह इस तरह के बयान ना दें.
सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी लड़ाई पर रिएक्शन दिए हैं. इनमें से एक ने लिखा, “#IshaMalviya सबसे घटिया है. ऐसी लड़की मैंने आजतक नहीं देखी.” एक व्यूअर ने लिखा, “ईशा खानजादी से जलती है. खानजादी खूबसूरत हैं और अभिषेक उन्हें इसी वजह से पसंद करते हैं.” तीसरे ने कहा, “ईशा वही करती है कंबल में समर्थ के साथ इसलिए वही बोलेगी मल्टी सिमकार्ड ईशा.” एक बिग बॉस फैन ने लिखा, “खानजादी फेक है. सब फेक कर रही लेकिन ऑडियंस को समझ आ गया है”.
Horse riding, botox , kambal me so ja sath#IshaMalviya & #KhanZaadi fight is turning into a ugly spat now !!
Whome do you support in this fight ?
RT 🔄 for Isha Malviya
Like ❤️ for KhanZaadi #BiggBoss17#BB17pic.twitter.com/e3uUsfL7fk
— #BiggBoss17_Tak (@BiggBoss17_Tak) December 3, 2023
बता दें कि इस हफ्ते करन जौहर ने बिग बॉस 17 में इस वीकेंड का वार के लिए सलमान खान की जगह ली. उन्होंने विक्की जैन के गेम को डिकोड करने से लेकर मन्नारा चोपड़ा को आईना दिखाने तक हर टॉपिक कवर किया. नेटिजन्स ने भी उनके होस्टिंग स्किल्स के लिए उनकी तारीफ की और महसूस किया कि वह सलमान खान से बेहतर हैं.