Bigg Boss 17 Show Not Getting An Extension Fans Happy After This News Called It A Boring Season


Bigg Boss 17 में उल्टी पड़ गई मेकर्स की चाल, साबित हुआ सबसे बोरिंग सीजन, ये रहा सबूत

इस बार फिक्स टाइस पर खत्म हो जाएगा बिग बॉस

नई दिल्ली:

बिग बॉस 17 अपने फिक्स टाइम यानी 15 हफ्ते के बाद खत्म हो जाएगा. इस बार इसे कोई एक्सटेंशन नहीं मिल रहा है. पिछले कुछ सालों में बिग बॉस 13 और बिग बॉस 16 ऐसे सीजन रहे जो बेहतरीन टीआरपी के चलते पांच हफ्ते आगे बढ़ गए. वहीं इस सीजन की शुरुआत अच्छी रही लेकिन कई वजहों से ये फ्लॉप रहा. ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी 2024 को होगा. इसी दिन मुनव्वर फारुकी का जन्मदिन भी है. कई लोगों का मानना है कि ट्रॉफी उन्हीं की होगी. इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि वह बिग बॉस 17 के टॉप फाइव में जगह बनाएंगे.

यह भी पढ़ें

इन मुद्दों की वजह से बिग बॉस 17 को हुआ नुकसान?

इस सीजन की शुरुआत खराब नहीं रही. हालांकि मेकर्स शो के असल फॉर्मैट के खिलाफ गए जिससे फैन्स को अलग-थलग महसूस हुआ. घर के सदस्यों को तीन हिस्सों में बांट दिया गया था और इससे भी बुरी बात यह थी कि कोई टास्क नहीं था. पूरा सीजन पर्सनल इक्वेशन पर ही निकल गया. पूरा ड्रामा ईशा मालवीय, समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार के इर्द-गिर्द था. फिर अंकिता लोखंडे, विक्की जैन का शादीशुदा रिश्ता सेंटर ऑफ अट्रैक्शन में आ गया. अब यह सब मुनव्वर फारुकी और आयशा खान के इर्द-गिर्द घूम रहा है.

नेटिजेन्स ने बीबी 17 को एक्सटेंशन नहीं मिलने पर दिये ये रिएक्शन

फैन्स ने कहा कि वे इस बार के पूरे सीजन से काफी निराश हैं. उन्हें लगा कि खानजादी, सना रईस खान और तहलका भाई जैसे कंटेस्टेंट घर में रहने के लायक थे.

हम देख सकते हैं कि लोगों को भी इस सीजन से ज्यादा उम्मीदें नहीं थीं. नील भट्ट, अनुराग डोभाल, रिंकू धवन जैसे कुछ बड़े नामों ने कोई तूफान नहीं मचाया. इसके अलावा लोगों को लगा कि इस सीजन में कुछ भी ओरिजनल नहीं था.





Source link

x