Bigg Boss 18 Grand Finale Live: टॉप 6 में इन कंटेस्टेंट्स ने बनाई जगह, ट्रॉफी के लिए आज होगा घमासान मुकाबला? – bigg boss 18 live updates salman khan show grand finale know when and where to watch winner name top contestants all latest news
नई दिल्ली. सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले टीवी के सबसे लोकप्रिय शो बिग बॉस के 18वें सीजन का आज फिनाले है. दर्शकों के बीच शो के ग्रैंड फिनाले को लेकर जबरदस्त रोमांच बना हुआ है. पिछले एपिसोड में शुरुआत से बिग बॉस 18 की ट्रॉफी की प्रबल दावेदार रहीं शिल्पा शिरोडकर के घर से बेघर होते ही रोमांच का लेवल बढ़ गया. 6 लोगों ने दर्शकों के दिलों के साथ ही इस सीजन के फिनाले में जगह बनाई है, लेकिन अब ये देखना दिलचस्प होगा कि घर में आए सभी उतार-चढ़ाव को पार करते हुए आखिर इस सीजन का सरताज कौन बनेगा?