Bigg Boss Bowed Ahead With Sana Raees Khan Conditions Housemates Shocked


Bigg Boss 17: इस कंटेस्टेंट की शर्तों के आगे झुके बिग बॉस, शर्त सुन घरवालों को लगा झटका, पक्का होगा बवाल

Bigg Boss 17: इस कंटेस्टेंट की शर्तों के आगे झुके बिग बॉस

नई दिल्ली:

बिग बॉस 17 में हर दिन कई फेरबदल देखने को मिलते हैं. हाल ही में सलमान खान के इस शो से तहलका उर्फ सनी आर्य भी बाहर हो गए हैं. वहीं बिग बॉस 17 में कई कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं जो अपने खेल और झगड़ों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. इस बार बिग बॉस भी इन कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर गेम खेल रहे हैं. लेकिन बिग बॉस 17 में एक कंटेस्टेंट ऐसा निकला है, जिसने बिग बॉस को अपनी शर्तों के सामने झुका दिया है. जिसे देखकर शो में मौजूद अन्य कंटेस्टेंट्स भी हैरान हो गए हैं.

यह भी पढ़ें

बिग बॉस 17 को अपनी शर्तों पर झुकाने वाले इस कंटेस्टेंट का नाम सना रईस खान है. जी हां, सना रईस खान ने इस बार बिग बॉस की शर्त को नहीं माना बल्कि बिग बॉस को अपनी शर्त मनवा ली है. बिग बॉस 17 से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो वायरल हो रहा है. जिसमें सना रईस खान बिग बॉस को अपनी बात मनवाती हुई दिखाई दे रही हैं. प्रोमो में किचन एरिया में गंदे बर्तनों को ढेर दिखाई दे रहा है. जिसको देख सना रईस खान कहती हैं, ‘कितने बर्तन करना चाहेंगे आप, इससे अच्छा बीमार ही सही.’

इसके बाद घरवाले गुस्सा होने लगते हैं. जिसके बाद बिग बॉस सना रईस खान से कहते हैं, ‘मोहल्ले में मैं ऐसा रुल बना दूं कि सना रईस खान से कोई ड्यूटी नहीं दी जाएगी, लेकिन घर का कॉमन राशन आधा आएगा.’ इसके बाद सना रईस खान बिग बॉस की इस बात का तुरंत मान लेती हैं और फिर न हो वह बर्तन धोती हैं और न ही आगे चलकर घर का कोई काम करेंगी. इस फैसले को देख अन्य कंटेस्टेंट्स गुस्सा भी होते हैं तो कुछ हैरान कि सना रईस खान ने बिग बॉस को अपनी शर्तों पर कैसे मनाया. सोशल मीडिया बिग बॉस 17 का यह वीडियो वायरल हो रहा है. 





Source link

x