biggest indian hit films 2024 stree 2 shaitaan munjya bhool bhulaiyaa 3 kalki 2898 ad fighter singham again crew see list
अजय देवगन और आर माधवन की हॉरर फिल्म ‘शैतान’ 8 मार्च 2024 को रिलीज हुई थी. सैकनिल्क की मानें तो 60 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 176.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू की फिल्म ‘क्रू’ का भी बॉक्स ऑफिस पर जलवा रहा. फिल्म की लागत 75 करोड़ थी और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 107.05 करोड़ रुपए कमाए थे.
शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया. फिल्म 60 करोड़ में बनी और रिलीज के बाद 101.25 करोड़ रुपए कमाने में कामयाबर रही.
शरवरी वाघ और अभय वर्मा की हॉरर फिल्म ‘मुंज्या’ छोटे बजट की फिल्म थी. आदित्य सरपोटदार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 120 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था.
श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. फिल्म रिलीज हुई और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 713.15 करोड़ रुपए कमाकर ब्लॉकबस्टर बन गई.
ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की ‘फाइटर’ को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. फिल्म ने कुल 212.73 करोड़ रुपए का बिजनेस किया और हिट साबित हुई.
‘कल्कि 2898 एडी’ इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक थी. रिलीज के बाद फिल्म ने थिएटर्स पर अपना कब्जा जमा लिया और 500 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने भारत में 767.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
मोस्ट अवेटेड सीक्वल फिल्मों की लिस्ट में ‘भूल भुलैया 3’ भी शामिल है. कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म दिवाली पर रिलीज हुई और एक हफ्ते में ही बजट निकाल लिया. फिल्म अब भी पर्दे पर है और अब तक 219.56 करोड़ रुपए कमा चुकी है.
‘भूल भुलैया 3’ के साथ अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ ने भी पर्दे पर दस्तक दी. फिल्म अब भी सिनेमाघरों में लगी है और अब तक 222.54 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है.
Published at : 15 Nov 2024 09:44 PM (IST)