Bihar 12th board exam tips chemistry preparation tricks revise these 16 chapters for better marks in less time


Last Updated:

Bihar 12th Board Exam Tips: इंटर की परीक्षा देने वाले छात्रों को कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है. गोपालगंज में केमिस्ट्री के चर्चित शिक्षक अनीश रंजन ने छात्रों को पढ़े हुए चेप्टर को रिविजन करने की सलाह दी है. इसके अलावा छात्रों को…और पढ़ें

X

केमिस्ट्री

केमिस्ट्री की तैयारी 

गोपालगंज. बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा आगामी एक फरवरी से शुरू होगी, इसमें 7 फरवरी को रसायन शास्त्र (केमिस्ट्री) की परीक्षा होनी है. ऐसे में छात्र यह सोच रहे हैं कि कम समय मे तैयारी का कौन सा तरीका अपनाया जाय, कि मार्क्स बेहतर आए. छात्रों की समस्या को लेकर लोकल 18 की टीम ने संबंधित विषय के शिक्षक से राय ली. गोपालगंज के केमिस्ट्री के चर्चित शिक्षक अनीश रंजन ने कुछ खास टिप्स बताएं. उन्होंने बताया कि यह टिप्स अपना कर छात्र बेहतर नंबर ला सकते हैं.

रेगुलर रिविजन से मिलेगी सफलता

अनीश रंजन ने कहा कि कम समय में अगर कुछ नया पढ़ने का प्रयास किया जाए तो छात्र इसमें पिछड़ जाएंगे. छात्रों के लिए जरूरी यह है कि जो अब तक पढ़ चुके हैं. बस उन चीजों का रिविजन करें. उससे मार्क्स बेहतर होगा.

ग्रुप डिस्कशन है सबसे अचूक उपाय

अनीश रंजन ने कहा कि रिवीजन कारगर हो, इसके लिए जरूरी है कि दो या चार छात्र एक साथ बैठकर रिवीजन करें. प्रतिदिन एक चैप्टर को तय करें और अगले दिन उसकी तैयारी करके आएं, आपस में चर्चा करें. एक छात्र प्रश्न करें तो दूसरा उत्तर दें. ऐसे में छात्रों को जो प्रश्न याद भी नहीं होगा, दूसरे से सुनकर याद हो जाएगा. ग्रुप डिस्कशन कम समय बेहतर तैयारी का अचूक उपाय होगा. इंटर की तैयारी करने वाले सभी छात्रों को इसको अमल में लाने की जरूरत है.

यह है जरूरी चैप्टर जो देते हैं बेहतर अंक

अनीश रंजन ने कहा कि केमिस्ट्री में 16 चैप्टर है, जिन्हें तीन सेक्शनमें बांटा गया है. जिसमें फिजिकल, ऑर्गेनिक और इनॉर्गेनिक शामिल है.

फिजिकल सेक्शन तो ऐसे 5 चैप्टर हैं, जिसमें दूसरा चैप्टर विलयन, तीसरा चैप्टर विद्युत रसायन और चौथा चैप्टर रासायनिक बलगतिकी की खास तैयारी होनी चाहिए.

इनऑर्गेनिक में कुल 4 चैप्टर है, जिसमें से दो चैप्टर जरूरी हैं. जिसमें पहला निष्कर्षण तथा दूसरा पी ब्लॉक के तत्व हैं. पी ब्लॉक के तत्व चैप्टर से 12 मार्क्स तक के प्रश्न आने का रिकॉर्ड है.

ऑर्गेनिक में रिएक्शन वाले चैप्टर को पढ़ना जरूरी है. इसके साथ ही एल्डिहाइड कीटोन, कार्बाॅक्सीलिक एसिड, एल्कोहल फेनॉल इथर अमीन पढ़ना जरूरी है. अंत वाले चैप्टर में जैव अणु जरूरी है.

homecareer

केमिस्ट्री की तैयारी के लिए अपनाएं ये ट्रिक, कम समय में मिल जाएगा बेहतर अंक



Source link

x