Bihar: 3 Year Old Child Falls Into 100 Feet Deep Borewell In Nalanda, Rescue Operation Underway – बिहार : NDRF ने नालंदा में 100 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 3 साल के बच्‍चे को निकाला


बिहार : NDRF ने नालंदा में 100 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 3 साल के बच्‍चे को निकाला

बच्‍चे को निकालने के लिए NDRF की टीम भी कोशिश कर रही है.

नालंदा :

बिहार के नालंदा थाना क्षेत्र में बोरवेल में गिरे तीन साल के बच्‍चे को काफी मशक्‍कत के बाद निकाल लिया गया है. खेत में खेल रहा बच्‍चा 100 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था. बच्‍चे के गिरने के बाद मौके पर कोहराम मच गया था. आसपास के लोगों ने अपने स्‍तर पर बच्‍चे को निकालने की कोशिश की, लेकिन उन्‍हें कामयाबी नहीं मिली. घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम भी घटनास्‍थल पर पहुंची और बच्‍चे को निकालने के लिए कोशिश शुरू की गई. मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी बच्‍चे को निकालने की कोशिश में जुटी. एनडीआरएफ ने अब बच्‍चे को बोरवेल में से निकाल लिया है. 

यह भी पढ़ें



Source link

x