Bihar AI Will Be Used In SI Exam 6.60 Lakh Candidates For 1275 Posts – बिहार: एसआई परीक्षा में होगा AI का उपयोग, 1,275 पदों के लिए 6.60 लाख परीक्षार्थी


बिहार: एसआई परीक्षा में होगा AI का उपयोग, 1,275 पदों के लिए 6.60 लाख परीक्षार्थी

प्रारंभिक परीक्षा में रविवार को लगभग 6.60 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) उप-निरीक्षकों के 1,275 पदों पर भर्ती के वास्ते प्रारंभिक परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए कृत्रिम मेधा (एआई) द्वारा संचालित प्रणाली का इस्तेमाल करेगा. प्रारंभिक परीक्षा में रविवार को लगभग 6.60 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा दो पालियों में है.

यह भी पढ़ें

बीपीएसएससी के अध्यक्ष के एस द्विवेदी ने शनिवार को बताया बीपीएसएससी राज्य के सभी 38 जिलों के सभी 613 केंद्रों में परीक्षा के दौरान नकल का पता लगाने और उसे रोकने के लिए एआई संचालित प्रणालियों का उपयोग करेगा. एआई-संचालित प्रणाली परीक्षा के दौरान छात्रों पर नजर रखने के लिए चेहरे की पहचान करने, आंखों पर नजर रखने और अन्य तरीकों का उपयोग कर सकती है.

उन्होंने बताया कि 16,500 सीसीटीवी कैमरों की मदद से सभी केंद्रों के परीक्षार्थियों, पर्यवेक्षकों, प्रशासकों और निकास-प्रवेश द्वारों पर नजर रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा में अनुचित साधनों के इस्तेमाल और कदाचार में लिप्त पाया जाता है, तो वह अगले तीन साल तक आयोग की परीक्षा नहीं दे पाएगा.

ये भी पढ़ें- नौकरशाह के बेटे द्वारा प्रेमिका को कार से टक्कर मारने के मामले की जांच करेगी स्‍पेशल टीम

ये भी पढ़ें- कैसे इजरायली सैनिक, हमास के लड़ाकों और अपने बंधकों में अंतर नहीं कर पाए…! IDF अधिकारी ने बताया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

x