Bihar: Amidst The Controversy Over Holidays, The Department Gave Clarification, Said – Separate Calendars For General And Urdu Schools. – बिहार : छुट्टियों पर विवाद के बीच विभाग ने दी सफाई, कहा – सामान्य और उर्दू स्कूलों के लिए अलग अलग कैलेंडर


बिहार : छुट्टियों पर विवाद के बीच विभाग ने दी सफाई, कहा - सामान्य और उर्दू स्कूलों के लिए अलग अलग कैलेंडर

सोमवार की शाम शिक्षा विभाग ने स्कूलों में छुट्टी के संबंध में अधिसूचना जारी की थी. (फाइल फोटो)

पटना:

बिहार में सरकारी स्कूलों में छुट्टियों को लेकर जारी विवाद के बीच अब शिक्षा विभाग ने मंगलवार शाम सफ़ाई दी है. विभाग के अनुसार अवकाश कैलेंडर सामान्य और उर्दू स्कूलों के लिए अलग अलग हैं. सामान्य विद्यालयों में हिंदू पर्व और उर्दू स्कूलों में ईद और बक़रीद पर अतिरिक्त छुट्टियों का प्रावधान किया गया है. 

यह भी पढ़ें

सामान्य स्कूलों में अतिरिक्त पांच छुट्टियों का प्रावधान महाशिवरात्रि, वसंत पंचमी , जन्माष्टमी , रामनवमी और चित्रगुप्त पूजा पर किया गया है. वहीं, उर्दू विद्यालयों में ईद और बक़रीद पर तीन-तीन दिन की छुट्टी का प्रावधान है. 

गौरतलब है कि सोमवार की शाम शिक्षा विभाग ने स्कूलों में छुट्टी के संबंध में अधिसूचना जारी की थी. नए कैलेंडर के मुताबिक, जन्माष्टमी, रक्षाबंधन, रामनवमी, शिवरात्रि, तीज, वसंत पंचमी के अवसरों पर छुट्टियों में कटौती की गई थी, जबकि ईद और बकरीद की छुट्टियां 3-3 दिन कर दी गई थी.

इस कैलेंडर के सामने आने के बाद बीजेपी ने नीतीश कुमार पर जमकर निसाना साधा था. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि हिंदू त्योहारों पर छुट्टियां कम कर दी गई हैं और मुस्लिम त्योहारों पर छुट्टियां बढ़ाई गई हैं. सिर्फ यही नहीं महात्मा गांधी पर बाबा साहेब अंबेडकर भारी पड़ते दिखे हैं. 2 अक्टूबर की छुट्टी कैंसिल करके अंबेडकर जयंती की छुट्टी दी गई है.  

बीजेपी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने नीतीश सरकार को घेरा था. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने हिंदू विरोधी मानसिकता और हिंदुओं की भावनाओं को आघात करने वाला एक निर्णय लिया है. हिंदुओं को जितने पर्व थे, उन सभी त्योहारों की छुट्टियों को रद्द कर दिया और मुस्लिमों के पर्व की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया. इसे हम कदापि स्वीकार नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ें –

केंद्रीय मंत्रियों ने बचाव अभियान की सराहना की, कहा – अपनों की सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

बाहर निकले 41 मजदूर सुरक्षित, अब उत्तराखंड की सुरंग ढहने के कारण का लगाया जा रहा पता



Source link

x