Bihar Board Class 10 And 12 Exams 2024 Time Table Released BSEB Inter Matric Exam 2024 Date Sheet Out
BSEB Bihar Board 10th-12th Exam 2024 Schedule Released: बिहार बोर्ड दसवीं और बारहवीं के छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की बिहार बोर्ड की दसवीं या बारहवीं की परीक्षा दे रहे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं कि एग्जाम किस तारीख से किस तारीख तक आयोजित होंगे. मोटी तौर पर जानकारी हम यहां दे रहे हैं.
Table of Contents
कब होंगे एग्जाम
बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक क्लास दसवीं यानी मैट्रिक परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 के बीच किया जाएगा. वहीं बारहवीं यानी इंटर परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 12 फरवरी 2024 के बीच होगा. डिटेल्ड शेड्यलू देखने के लिए आप biharboardonline.bihar.gov.in पर जा सकते हैं.
क्या रहेगी टाइमिंग
बिहार बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित होंगी. पहली शिफ्ट होगी सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक की. वहीं दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक की. समय से पहले केंद्र पहुंच जाएं.
प्रैक्टिकल एग्जाम कब आयोजित होंगे
थ्योरी एग्जाम के पहले प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. दसवीं के प्रैक्टिकल एग्जाम 18 से 20 जनवरी 2024 के बीच आयोजित होंगे. वहीं बारहवीं के प्रैक्टिकल एग्जाम का आयोजन 10 जनवरी से 20 जनवरी 2024 के मध्य किया जाएगा. इनके एडमिट कार्ड भी कुछ समय में रिलीज कर दिए जाएंगे.
कब डाउनलोड होंगे एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड की बात करें तो बारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षा के एडमिट कार्ड 20 दिसंबर से 9 जनवरी 2024 के बीच डाउनलोड किए जा सकेंगे. थ्योरी परीक्षा के एडमिट कार्ड 21 जनवरी से 31 जनवरी 2024 के बीच डाउनलोड किए जा सकेंगे. लेटेस्ट अपडेट या किसी भी विषय में डिटेल में जानकारी पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें. इससे कोई जरूरी जानकारी आपसे नहीं छूटेगी.
शेड्यूल देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: 12वीं के बाद ये हैं बेस्ट प्रोफेशनल कोर्स, करियर में लगा देंगे चार चांद
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI