Bihar Board Invites Application From JEE And NEET Teachers For Free Coaching Salary 4 Lakh Rupees Per Month


BSEB JEE NEET Teacher Recruitment 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड साल 2023 बैच के लिए जेईई और नीट की फ्री कोचिंग देने की तैयारी कर रहा है. हर साल बीएसईबी जरूरतमंद और पात्र बच्चों को फ्री में जेईई और नीट की कोचिंग देता है. इस कोचिंग में शिक्षक के तौर पर नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो जेईई और नीट जैसी परीक्षाओं की तैयारी करवाते हों और जिन्हें इस फील्ड में बढ़िया अनुभव हो, वे इन वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

नोट करें जरूरी तारीखें

इन पद के लिए आवेदन 14 अगस्त यानी कल से शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 21 अगस्त 2023 है. इस तारीख को रात 12 बजे तक अप्लाई किया जा सकता है. ये भी जान लें कि इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको coaching.biharboardonline.com पर जाना होगा. ये भर्तियों फिजिक्स टीचर के लिए हैं.

कौन कर सकता है अप्लाई

इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास किसी नीट या जेईई संस्थान में कम से कम 8 साल पढ़ाने का अनुभव हो. इसके साथ ही पिछले साल में कम से कम किसी एक महीने में उसे 2.5 लाख रुपये सैलरी महीने की या 27 लाख रुपये साल के सैलरी के तौर पर मिले हों.

इतनी मिलेगी सैलरी

कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होने पर उन्हें महीने के 4 लाख रुपये सैलरी दी जाएगी. ये भी जान लें कि ये पद कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर हैं जो दो-दो साल के लिए बढ़ाई जा सकते हैं. ये कैंडिडेट के काम पर निर्भ करेगा कि उसे आगे एक्सटेंशन मिलता है या नहीं. सैलरी के अलावा काम ठीक होने पर महीने के 5 से 10 परसेंट की बढ़ोत्तरी भी की जाएगी.

चुने उम्मीदवारों को आना होगा यहां

चुने गए कैंडिडेट्स को 21 अगस्त 2023 की शाम तक उनके मोबाइल पर या ईमेल पर सेलेक्शन की सूचना दे दी जाएगी. चयनित कैंडिडेट्स को 24 अगस्त के दिन इस पते पर पहुंचना है – बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, सिन्हा लाइब्रेरी रोड, पटना – 800017. यहां 11.30 से 2.30 बजे के बीच पहुंचना है. डिटेल जानने के लिए वेबसाइट पर जा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: तीन सौ एकड़ में बनी है बिहार की ये यूनिवर्सिटी, जानिए कैसे होता है एडमिशन 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x