Bihar Board Sentup Exam : बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट सेंट-अप परीक्षा की तारीख बदली, देखें नया शेड्यूल
Bihar Board Sentup Exam : बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की सेंट-अप परीक्षा 11 नवंबर से शुरू हो चुकी है. इसमें शामिल होने वाले छात्र ही बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे. सेंट-अप परीक्षा का परिणाम भेजे जाने के बाद ही मुख्य परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड की ओर से एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. इंटरमीडिएट की सेंट-अप परीक्षा 11 नवंबर तक चलेगी. इस बीच बिहार बोर्ड ने 13 और 15 नवंबर को होने वाली परीक्षा की तारीख बदल दी है. इस दिन होने वाली परीक्षाएं अब क्रमश: 23 और 25 नवंबर को होंगी.
दरअसल, कार्तिक पूर्णिमा की वजह से स्कूलों में पहले से ही अवकाश है. न्यूज 18 ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद अब बिहार बोर्ड ने परीक्षा की तारीख में बदलाव करके छात्रों को बड़ी राहत दी है.
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट सेंट-अप परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम
इंटरमीडिएट सेंट-अप परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9 बजकर 30 मिनट से 12 बजकर 45 मिनट तक होगी. जबकि दूसरी शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5 बजकर 15 मिनट तक होगी.
23 नवंबर 2024 (पहली शिफ्ट)- अंग्रेजी भाषा (उन परीक्षार्थियों के लिए जिन्होंने विषय समूह 1 के अंतर्गत भाषा विषय या अतिरिक्त विषय के रूप में अंग्रेजी चुना है).
23 नवंबर 2024 (दूसरी शिफ्ट)- हिंदी, उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृति, मघई, भोजपुरी, अरबी, फारसी, पाली और बांग्ला (जिन छात्रों ने समूह 2 के अंतर्गत भाषा विषय या अतिरिक्त विषय के रूप में इन भाषाओं में से कोई एक चुना है ).
25 नवंबर 2024 (पहली शिफ्ट)- एग्रीकल्चर और इकोनॉमिक्स
25 नवंबर 2024 (दूसरी शिफ्ट)- साइकोलॉजी
Tags: Bihar board exam, Education news
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 19:20 IST