Bihar CHO Exam cancelled over Paper Leak Big blow to job seekers
Bihar CHO Exam: बिहार में एक और परीक्षा पेपर लीक के चलते रद्द हो गई है. इस बार सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (CHO) की परीक्षा रद्द कर दी गई है. इस परीक्षा की तारीख एक और दो दिसंबर थी. बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में फिर से परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा. इस परीक्षा को लेकर कई तरह की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया है.
इससे पहले रविवार को बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी यानि सीएचओ (CHO) का आयोजन किया गया, लेकिन परीक्षा में धांधली के बाद रद्द करना पड़ा. वहीं, अब आज होने वाली परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया है. हालांकि, अब यह परीक्षा कब आयोजित होगी, इसकी कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यह परीक्षा जल्द ही आयोजित होगी.
ऑनलाइन सेंट्रो पर गड़बड़ी के मिले थे साक्ष्य
बताते चलें कि ऑनलाइन सेंट्रो पर गड़बड़ी के कई साक्ष्य के मिले थे. जिसके बाद 4500 पदों पर CHO की बहाली के लिए होने वाली परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया.
ये भी पढ़ें-
SSC Stenographer एग्जाम के लिए सिटी स्लिप जारी, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन सेंटरों को पहले से संदिग्ध माना जा रहा था, वहां भी परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. रविवार को पटना पुलिस की टीम ने 12 ऑनलाइन केंद्रों पर एक साथ छापेमारी को अंजाम दिया. इस छापेमारी के बाद 12 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया. साथ ही दो सेंटरों को सील कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-
क्या होती है SDM की फुल फॉर्म? ये होती हैं एसडीएम की मुख्य जिम्मेदारियां
ऑडियो और वाट्सएप चैट हुआ था वायरल
गौरतलब है कि दो दिन पहले सीएचओ की परीक्षा से संबंधित ऑडियो व वाट्सएप चैट वायरल हुआ था. इसके बाद राज्य स्वास्थ्य समिति ने एसएसपी को पत्र लिख जांच का आदेश दिया था. साथ ही पुलिस ने रविवार को परीक्षा होने से पहले ही छापेमारी तेज कर दी. बहरहाल पुलिस हिरासत में लिए गये आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें-
देश के इस राज्य में स्थापित होंगी आधुनिक लाइब्रेरी, इतने करोड़ की लगत से बनेंगे करीब 500 पुस्तकालय
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI