Bihar education Department new policy only farmal dress for teachers, not to wear jeans and t-shirt


पटना. अगर आप सरकारी शिक्षक हैं और स्कूल में टी-शर्ट और जींस पहनकर आते हैं, या डीजे पर थिरकने का शौक रखते हैं, तो संभल जाइए! शिक्षा विभाग ने नया आदेश जारी किया है, जिसके तहत स्कूलों में सिर्फ फॉर्मल कपड़े ही पहनकर आना होगा. साथ ही, डीजे और डांस जैसे मनोरंजक कार्यक्रमों पर भी सख्त पाबंदी लगा दी गई है. जी हां, अब स्कूल के माहौल को पूरी तरह शैक्षणिक बनाए रखने के लिए विभाग ने यह बड़ा फैसला लिया है.

सोशल मीडिया पर डांस वीडियो वायरल होने के बाद सख्ती
शिक्षा विभाग ने इस फैसले के पीछे मुख्य कारण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे डांस और डीजे वीडियो को बताया है. हाल के दिनों में फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें स्कूलों में शिक्षक और शिक्षिकाएं डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. विभाग का मानना है कि इस तरह की गतिविधियां न केवल स्कूल के शैक्षणिक माहौल को नकारात्मक रूप से प्रभावित करती हैं, बल्कि यह स्कूल की गरिमा को भी ठेस पहुंचाती हैं.

शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने इस मामले पर सख्त कदम उठाते हुए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखा है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि स्कूलों में इस तरह की गैर-शैक्षणिक और निम्न स्तर की गतिविधियों को तुरंत रोका जाए.

फॉर्मल ड्रेस में आना होगा अनिवार्य
नए आदेश के अनुसार, अब शिक्षक और स्कूल के अन्य कर्मचारी केवल फॉर्मल कपड़ों में ही स्कूल आएंगे. टी-शर्ट, जींस या अन्य अनौपचारिक कपड़ों में स्कूल आने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. शिक्षा विभाग ने पहले भी इस संबंध में निर्देश जारी किए थे, लेकिन अब इसे और सख्ती से लागू करने की योजना है.

पुराने निर्देशों का हवाला देते हुए विभाग ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग के 28 अगस्त 2019 के ज्ञापन में भी औपचारिक ड्रेस कोड का पालन करने के निर्देश दिए गए थे. लेकिन हाल ही में कैजुअल कपड़ों में शिक्षकों के स्कूल आने की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे स्कूल का माहौल प्रभावित हो रहा है.

विशेष अवसरों पर ही डांस और म्यूजिक की अनुमति
स्कूलों में डांस और म्यूजिक कार्यक्रमों पर पूरी तरह से रोक नहीं लगाई गई है, लेकिन इनकी अनुमति केवल शिक्षा विभाग के कैलेंडर में निर्दिष्ट विशेष अवसरों पर ही होगी. ऐसे कार्यक्रम भी अनुशासन और मर्यादा के दायरे में आयोजित किए जाने चाहिए.

आदेश का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई
शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि अगर कोई शिक्षक या कर्मचारी इन निर्देशों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. विभाग का मानना है कि स्कूलों में शालीनता और गरिमा बनाए रखना बेहद जरूरी है, और इसीलिए ये कदम उठाए गए हैं.

इस आदेश के बाद से शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच हलचल मच गई है. अब सभी को आदेशों का पालन करने के लिए सजग रहना होगा, ताकि स्कूलों का शैक्षणिक माहौल प्रभावित न हो.

Tags: Bihar News, Education news, Local18, PATNA NEWS



Source link

x