Bihar Integrated Common Entrance Test Bachelor Of Education Last Date To Apply Today 12 June At Biharcetintbed.lnmu.in


Bihar INT CET B.Ed 2023 Registration Last Date: बारहवीं के बाद चार साल का बीएड यानी इंटीग्रेडेट बीएड करना चाहते हैं तो आवेदन करने का आखिरी मौका आज है. आज यानी 12 जून 2023 दिन सोमवार को बिहार इंटीग्रेडेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2023 के लिए एप्लीकेशन लिंक बंद हो जाएगा. आवेदन की तारीख एक बार आगे बढ़ायी जा चुकी है, इसलिए संभावना कम है कि ऐसा फिर से हो. इसलिए समय रहते अप्लाई कर दें.

इस वेबसाइट से भरें फॉर्म

बिहार इंटीग्रेडेट बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2023 के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जा सकते हैं – biharcetintbed.lnmu.in. यहां से कैंडिडेट्स डिटेल भी पता कर सकते हैं और आवेदन भी कर सकते हैं.

बदला है पूरा शेड्यूल

पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 12 मई थी जिसे आगे बढ़ाकर 12 जून किया गया था. पुराने शेड्यूल के मुताबिक एडमिट कार्ड 22 मई को जारी होने थे और एग्जाम 27 मई के दिन आयोजित होना था. लेकिन फिर डेट्स रिवाइज कर दी गईं. अब 13 जून तक फीस जमा कर सकते हैं और एप्लीकेशन में करेक्शन 13 से 18 जून 2023 के बीच किया जा सकता है.

एडमिट कार्ड 22 जून के दिन जारी होंगे और परीक्षा का आयोजन 26 जून 2023 के दिन किया जाएगा.

आवेदन करने के लिए ये स्टेप्स करें फॉलो

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी biharcetintbed.lnmu.in पर.
  • यहां होमपेज पर नोटिफिकेशन लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज पर दिए निर्देश ध्यान से पढ़ें और उसी के मुताबिक आवेदन करें.
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस जमा करें.
  • अब फीस जमा कर दें और कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें.
  • चाहें तो इसका प्रिंट निकाल लें. ये आगे काम आ सकता है.

नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं

यह भी पढ़ें: UP ग्राम पंचायत अधिकारी पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट आज 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x