Bihar IPS Transfer : बिहार में 29 आईपीएस अफसरों का तबादला, 15 जिलों में नए SP तैनात, देखें लिस्ट – 29 ips officer transfer in bihar by Nitish kumar Government 15 new sp posted in Districts among kartikey sharma purnia superintendent dgp alok raj


पटना. बिहार में गुरुवार शाम एक साथ 29 आईपीएस अफसर का तबादला किया गया. राजधानी पटना में एसपी रैंक के चार अफसर बदले गए. सभी को जिले की कमान दी गई. स्वपना गौतम मेश्राम औरंगाबाद के एसपी को समादेष्टा बीएमपी-3 गया के पद पर पदस्थापित किया गया है. शैलेश कुमार सिन्हा को शिवहर का एसपी बनाया गया है. कार्तिकेय के शर्मा को पूर्णिया का एसपी बनाया गया है.

उपेंद्रनाथ वर्मा को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-10 का  बनाया गया है. बिहार सैन्य पुलिस-3 बोधगया के समादेष्टा दीपक रंजन को सहायक पुलिस महा निरीक्षक बिहार विशेष सैन्य पुलिस के पद पर तैनात किया गया है. गौरव मंगला को सहायक पुलिस महा निरीक्षक रेल बनाया गया है. पश्चिम चंपारण के पुलिस अधीक्षक डी. अमरकेश को एसपी साइबर प्रशिक्षण पोर्टल के पद पर तैनाती दी गई है. लखीसराय के एसपी पंकज कुमार को पुलिस अधीक्षक राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो का जिम्मा सौंपा गया है.
कटिहार के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार को पुलिस अधीक्षक कमजोर वर्ग बनाया गया है. समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी अब मुजफ्फरपुर रेल एसपी होंगे. नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा को अब  समस्तीपुर एसपी होंगे.

शिवहर के पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय को बीएमपी-16 का समादेष्टा बनाया गया है. गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात को अब  पुलिस अधीक्षक पूर्वी चंपारण के पद पर भेजा गया है. जमुई के एसपी शौर्य सुमन को पुलिस अधीक्षक पश्चिमी चंपारण बनाया गया है. रोहतास के पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार को पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा, नवादा के पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल को औरंगाबाद का एसपी बनाया गया है.

भोजपुर के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव को एसटीएफ का एसपी बनाया गया है. बक्सर के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार को केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. वैभव शर्मा को कटिहार का नया एसपी बनाया गया है. पटना ग्रामीण के एसपी रोशन कुमार को अब रोहतास का एसपी बना दिया गया है. नगर पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर अवधेश दीक्षित को गोपालगंज एसपी के पद पर भेजा गया है.

नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी पटना भारत सोनी को नालंदा का एसपी, भागलपुर के नगर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज को भोजपुर का एसपी, पटना मध्य के एसपी चंद्र प्रकाश को जमुई का एसपी बनाया गया है. पटना पश्चिम के एसपी अभिनव धीमान को नवादा का एसपी, दरभंगा के नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य को पुलिस अधीक्षक बक्सर, अजय कुमार को पुलिस अधीक्षक लखीसराय और पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा बमबम चौधरी को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में एसपी बनाया गया है.

Tags: Bihar News, IPS Transfer, PATNA NEWS



Source link

x