Bihar: JDU Releases List Of Candidates For Lok Sabha Elections – बिहार : JDU ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची



bnom1u8o nitish Bihar: JDU Releases List Of Candidates For Lok Sabha Elections - बिहार : JDU ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची

जेडीयू ने पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग के 11 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. 3 सवर्ण जाति को टिकट दिया है. 1 अल्पसंख्यक और 1 हरिजन जाति को टिकट दिया है. जिन उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है, उनके नाम इस प्रकार हैं-

• भागलपुर- अजय कुमार मंडल (मंडल जाति)

• बांका- गिरधारी यादव (यादव जाति)

• गोपालगंज- डॉ. आलोक कुमार सुमन (हरिजन)

• जहानाबाद- चंद्रेश्वर चंद्रवंशी (अति पिछड़ा)

• झंझारपुर- रामप्रीत मंडल (अतिपिछड़ा)

• कटिहार- दुलालचंद गोस्वामी 

• मधेपुरा- दिनेशचंद्र यादव

• मुंगेर- राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह

• नालंदा- कौशलेंद्र

• पूर्णिया- संतोष कुशवाहा

• सुपौल- दिलेश्वर कामत 

• वाल्मीकिनगर- सुनील कुमार (कुशवाहा)

4 प्रत्याशियों के नए नाम

शिवहर- लवली आनंद

सीतामढ़ी- देवेश चंद्र ठाकुर

सिवाय- राजलक्ष्मी कुशवाहा

किशनगंज- मास्टर मुजाही 

इनका नेताओं का कटा टिकट 

काराकाट – महाबली सिंह का टिकट कट गया है क्योंकि यह सीट उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को चली गई.

गया-विजय मांझी का टिकट कट गया है क्योंकि यह सीट जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को मिली है.

सीतामढ़ी – सुनिल कुमार पिंटू का टिकट कट गया है उनकी जगह पर दिनेश चंद्र ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है.

सिवान- कविता सिंह का नाम कट गया है उनकी जगह पर  राजलक्ष्मी कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- बिहार 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी, 88.84% छात्राएं हुई उत्तीर्ण



Source link

x