Bihar-Jharkhand News: बिहार के युवाओं को मिल सकती है खुशखबरी! नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन एजेंडों पर लग सकती है मुहर


पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई है. सीएम नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता के हटने के महज 6 दिनों के अंदर कैबिनेट की दूसरी बैठक बुलाई गयी है. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार कैबिनेट की बैठक काफी महत्वपूर्ण है. इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार की कैबिनेट बिहार में रोजगार और नौकरियों को लेकर कई बड़े एजेंडों पर मुहर लग सकती है. कैबिनेट की बैठक गुरुवार को मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में सुबह 11:00 बजे से शुरू हो होगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय पार्ट 2 के अंतर्गत बिहार में सरकारी नौकरी और रोजगार देने के निर्धारित लक्ष्य को मिशन मोड में पूरा करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया था. अब तक 5 लाख 16 हजार लोगों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है. 1 लाख 99 हजार सरकारी नौकरी से संबंधित नियुक्ति हेतु प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है. अगले तीन महीने में नियुक्ति पत्र वितरण का लक्ष्य है.

सरकारी जानकारी के अनुसार 2 लाख 11 हजार नई नियुक्ति हेतु अधियाचना विभिन्न आयोगों को भेजी जा चुकी है, जबकि 2 लाख 34 हजार पदों पर नियुक्ति हेतु अधियाचना विभिन्न आयोगों को भेजने हेतु प्रक्रियाधीन है. इस प्रकार कुल 5 लाख 17 हजार सरकारी नौकरी की नियुक्ति हेतु अधियाचना विभिन्न आयोगों को भेजी जा चुकी है या प्रक्रियाधीन है. वर्ष 2024-25 तक नियुक्ति पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है.

अधिक पढ़ें …



Source link

x