Bihar Jobs 2024 apply for 4500 posts shs.bihar.gov.in last date soon
बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने राज्य में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (Community Health Officer – CHO) के 4,500 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 नवंबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया अब बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी की आधिकारिक वेबसाइट https://shs.bihar.gov.in पर शुरू हो चुकी है.
इस भर्ती में कुल 4,500 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें से 979 पद अनारक्षित (General) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए हैं, जबकि 245 पद EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के लिए आरक्षित हैं. अनुसूचित जाति (SC) के लिए 1,243, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 55 और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए 1,170 पद निर्धारित किए गए हैं. इसके अलावा BC (बैकवर्ड क्लास) के लिए 640 पद, WBC (महिला पिछड़ा वर्ग) के लिए 168 पद आरक्षित हैं.
शैक्षिक योग्यता
शैक्षिक योग्यता के अंतर्गत, उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से BSc Nursing की डिग्री और इंडियन नर्सिंग काउंसिल या स्टेट नर्सिंग काउंसिल से जारी छह महीने का Certificate Course in Community Health सर्टिफिकेट होना आवश्यक है.
आयु सीमा
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा सामान्य और EWS वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 42 वर्ष, महिला उम्मीदवारों के लिए 45 वर्ष निर्धारित की गई है. जबकि SC, ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 47 वर्ष तक रखी गई है.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग निर्धारित किया गया है. सामान्य, EWS, BC और EBC वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 250 रुपये होगा. SC, ST, और PWBD (पुर्नविकसित विकलांग व्यक्तियों) वर्ग के सभी उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
सैलरी
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 40,000 प्रति माह का वेतन मिलेगा.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन एक लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा, जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा होगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI