Bihar Monsoon News: बिहार से बाहर ‘स्टॉपेज’ पर रुके हैं मानसून के बादल, जानिये कब होगी झमाझम बारिश और कहां से होगी एंट्री


पटना. बिहार में प्री मानसून बारिश असरदार नहीं हो सकी है. अब तक महज 14.4 मिमी ही बारिश हुई है, जबकि अबतक 42.7 मिमी होनी चाहिए थी. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में अब तक सामान्य से 66 प्रतिशत कम बारिश हुई है. बिहार में जहां कम बारिश ने जहां आम लोगों के लिए गर्मी के हालात पैदा किये हैं, वहीं किसानों की स्थिति भी दुरुह कर दी है. इस बीच मौसम विभाग ने बिहार के लोगों को राहत देने वाली खबर दी है और बिहार में मानसून के प्रवेश की तारीख बता दी है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने यह भी बता दिया है कि आखिर बिहार में मानसून आने में इतनी देरी क्यों हो रही है.

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि बिहार में 16 जून की रात तक अब मानसून दस्तक दे देगा. मानसून के बादल सीमांचल के किशनगंज और पूर्णिया के रास्ते बिहार में प्रवेश करेंगे. फिलहाल पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर में मानसून के बादलों का ठहराव है और यह आगे नहीं बढ़ रहा है, लेकिन अब मौसम की बदली स्थितियों में अब उम्मीद है कि जल्दी ही मानसून के बादल बिहार में प्रवेश कर जाएंगे.

दरअसल, पूरे देश में जून से लेकर अक्टूबर तक मानसून की बारिश होती है, इसे दक्षिणी पश्चिमी मानसून की बारिश के रूप में जाना जाता है. भारतीय मौसम विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार, बिहार में प्री मानसून सीजन में ‘कालबैसाखी’ की घटनाएं अप्रैल में में आंधी बारिश करती हैं. लेकिन, इस साल इसमें काफी कमी देखी गई है. इससे तापमान के अनियंत्रित होने की स्थिति तो बनी ही है साथ ही प्री मानसून सीजन में बारिश के दिनों की संख्या में भी भारी कमी आई है.

बता दें कि भारत में मानसून की दो शाखाएं होती हैं. एक अरब सागर की शाखा है जो मजबूती से आगे बढ़ रही है और इ कारण महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और कर्नाटक जैसे राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है. वहीं, दूसरी शाखा बंगाल की खाड़ी वाली है जो देश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश के लिए कारक है. लेकिन, लगातार दूसरे साल भी इसके कमजोर पड़ने के कारण बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं. इसी का परिणाम है कि इन राज्यों के ज्यादातर जिले में भीषण हीट वेव है और लोग भीषण गर्मी की तपिश झेल रहे हैं.

इस बीच अगले दो दिनों तक बिहार में हीट वेव से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है और कई जिलों में अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री तक रहने की संभावना है. आज के लिए भी पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने 4 जिलों में रेड अलर्ट और 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बक्सर, औरंगाबाद, कैमूर और रोहतास में लू का रेड अलर्ट है जहां सीवियर हीट वेव की स्थिति रहेगी. वहीं, भोजपुर, अरवल, गया, सारण, जहानाबाद, नवादा, नालंदा, सीवान और वैशाली में ऑरेंज अलर्ट है यानी यहां भी हीट वेव के हालात रहेंगे. इसके अतिरिक्त प्रदेश के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य और दक्षिण-पूर्व भागों के एक या दो स्थानों पर गर्म दिन रहने की संभावना है.



Source link

x