Bihar News: इन 10 बैंक शाखाओं के जरिए हो रहा बड़ा खेल! EOU ने कर ली पहचान, RBI को लिखा पत्र


Last Updated:

Bihar News: EOU के अनुसार साइबर अपराधी संदिग्ध बैंक खाता खोलकर साइबर अपराधी लोगों को चूना लगा रहे हैं. ईओयू सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये संदिग्ध बैंक खाता पटना से लेकर पूर्णिया और सीवान से लेकर बेतिया तक के कई निजी बैंकों में…और पढ़ें

इन 10 बैंक शाखाओं के जरिए हो रहा बड़ा खेल! EOU ने कर ली पहचान, RBI को लिखा पत्र

ईओयू (EOU) ने 10 बैंक शाखाओं की पहचान की है, जिनमें संदिग्ध बैंक खाता खोले गए हैं.

हाइलाइट्स

  • EOU ने 10 बैंक शाखाओं की पहचान की है, जिनमें संदिग्ध बैंक खाता खोले गए हैं.
  • जानकारी के अनुसार इन बैंक खातों का इस्तेमाल साइबर अपराध के लिए किया जा रहा है.
  • EOU ने इसकी जानकारी केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को पत्र लिखकर दे दी है.

पटना. साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए EOU ने उनके खाते की पहचान शुरू कर दी है. अब तक की जांच के दौरान ईओयू (EOU) ने 10 बैंक शाखाओं की पहचान की है, जिनमें संदिग्ध बैंक खाता खोले गए हैं. ईओयू की जानकारी मिली है कि इन सभी बैंक खातों का इस्तेमाल साइबर अपराध के लिए किया जा रहा है. EOU ने इसकी जानकारी केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को पत्र लिखकर दे दी है. पत्र के माध्यम से EOU ने इन सभी बैंक शाखाओं के विरुद्ध कार्रवाई करने का अनुरोध भी किया है.

EOU के अनुसार साइबर अपराधी संदिग्ध बैंक खाता खोलकर साइबर अपराधी लोगों को चूना लगा रहे हैं. ईओयू सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये संदिग्ध बैंक खाता पटना से लेकर पूर्णिया और सीवान से लेकर बेतिया तक के कई निजी बैंकों में खोले गए हैं. इन दस बैंक शाखाओं में म्यूल बैंक खाते या साइबर अपराध में ठगी की जाने वाली राशि को जमा करने के लिए संदिग्ध बैंक खाते सर्वाधिक संख्या में खोले गए हैं. इनमें सबसे अधिक छह बैंक शाखाएं पटना में अलग-अलग स्थानों पर मौजूद हैं. इनमें ज्यादातर निजी बैंकों की शाखाएं हैं.

ज्यादातर निजी बैंक की शाखाएं

इसके अलावा सीवान, पूर्णिया और बेतिया की बैंक शाखाएं शामिल हैं. इन बैंक शाखाओं में दर्जनों म्यूल खाते या साइबर ठगी की राशि का लेनदेन करने के लिए संदिग्ध बैंक खाते खोले गए हैं. साथ ही इन म्यूल खातों में बड़ी विभिन्न बैंकों की हैं. इनमें ज्यादातर निजी बैंकों की शाखाएं हैं. इसके अलावा सीवान, पूर्णिया और बेतिया की बैंक शाखाएं शामिल हैं. इन बैंक शाखाओं में दर्जनों म्यूल खाते या साइबर ठगी की राशि का लेनदेन करने के लिए संदिग्ध बैंक खाते खोले गए हैं. साथ ही इन म्यूल खातों में बड़ी संख्या में संदिग्ध लेनदेन भी किए गए हैं. आर्थिक अपराध इकाई ने इन बैंक शाखाओं और इनमें खोले गए म्यूल खातों की पहचान कर इनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए RBI के अलावा केंद्रीय गृह मंत्रालय एवं केंद्रीय वित्त मंत्रालय को पत्र लिखा है.

किन-किन बैंकों में खुले संदिग्ध अकाउंट

पटना के एक्जीबिशन रोड में राजेंद्र राम प्लाजा स्थित एक निजी बैंक की शाखा- यहां 62 म्यूल खाते खोलकर 502 संदिग्ध लेनदेन किए गए.

पटना के राजेंद्र नगर में आर्य रोड में ग्रैंड आर्या में मौजूद एक निजी बैंक की शाखा- 182 संदिग्ध खातों में 470 फर्जीवाड़ा से जुड़े लेनदेन हुए.

पटना के आशियाना-दीघा रोड स्थित लीजेंड प्लांजा स्थित एक निजी बैंक की शाखा- 109 म्यूल खातों से 386 संदिग्ध लेनदेन हुए.

पटना के एक्जीबिशन रोड में राजेंद्र राम प्लाजा स्थित एक निजी बैंक की शाखा- 47 म्यूल खातों में 368 संदिग्ध लेनदेन किए गए.

पटना में पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित एक निजी बैंक की शाखा- 173 म्यूल खातों में 328 संदिग्ध लेनदेन सामने आए.

पटना में पश्चिम गांधी मैदान स्थित एक सरकारी बैंक की शाखा, 45 म्यूल खातों में 305 संदिग्ध लेनदेन की सूचना.

सीवान के आंदर में पुलिस स्टेशन के नजदीक आसन रोड में एक निजी बैंक की शाखा- 149 म्यूल खातों में 365 संदिग्ध लेनदेन किए गए.

अररिया में एडीबी चौक स्थित एक सरकारी बैंक की शाखा- 97 म्यूल खातों में 312 संदिग्ध लेनदेन किए गए.

पूर्णिया में बनमंखी मुख्य सड़क पर बस स्टैंड थाना के पास स्थित एक निजी बैंक की शाखा, 55 म्यूल खातों में 281 संदिग्ध लेनदेन.

बेतिया के सुप्रिया रोड स्थित एक सरकारी बैंक की शाखा, 77 म्यूल खातों में 275 संदिग्ध लेनदेन पकड़े गए.

homebihar

इन 10 बैंक शाखाओं के जरिए हो रहा बड़ा खेल! EOU ने कर ली पहचान, RBI को लिखा पत्र



Source link

x