Bihar News : और सख्त हुए केके पाठक, सुबह इतने बजे शिक्षकों को पहुंचना होगा स्कूल, वर्ना कटेगा वेतन – Bihar Teachers have to reach school at early morning ACS KK Pathak issues new order create chaos know new timing murky details


पटना. बिहार में स्कूल टाइमिंग को लेकर केके पाठक और सख्त हो गए हैं. अब 5.45 बजे सुबह तक ही शिक्षकों को स्कूल पहुंचना होगा. मुंगेर समेत कई जिलों के डीईओ ने इस संबंध में पत्र जारी किया है. पत्र में कहा गया कि हर हाल में चेतना सत्र का संचालन सुबह 6 बजे करना है. इतना ही नहीं, स्कूल पहुंचते ही शिक्षकों को सेल्फी भेजनी होगी. नोटकैम से एचएम ग्रुप में सुबह 06:05 मिनट तक सेल्फी भेजनी होगी. वहीं अब छुट्टी के बाद यानी 1.30 बजे के बाद की सेल्फी मान्य होगी. अगर ऐसा नहीं होता है तो एचएम समेत सभी शिक्षक अनुपस्थित माने जाएंगे. सभी की वेतन कटौती का आदेश दिया जाएगा. केके पाठक के वीसी में दिए आदेश के बाद फिर से हड़कंप मच गया है.

FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 22:19 IST



Source link

x