Bihar News: बिहार में कौन है सबसे अमीर मंत्री? सीएम नीतीश तो बहुत पीछे, सीएम नीतीश तो बहुत पीछे, दोस्त निकले बहुत आगे



Heading 2025 01 01T073131.884 2025 01 504f48961a8f017cfd1ad5971e109e05 Bihar News: बिहार में कौन है सबसे अमीर मंत्री? सीएम नीतीश तो बहुत पीछे, सीएम नीतीश तो बहुत पीछे, दोस्त निकले बहुत आगे

पटना. बिहार में नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों ने अपने संपत्ति की घोषणा कर दी है. साल 2024 के आखिरी दिन बिहार सरकार के 30 मंत्रियों ने मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की वेबसाइट पर अपनी संपत्ति से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक करने का कम किया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संपत्ति के मामले में अपने कई मंत्रियों से पीछे हैं. सीएम नीतीश कुमार के पास नगद के रूप में केवल 21 हजार रुपये हैं. वहीं बैंकों में मात्र साठ हजार रुपये जमा है. दिल्ली में एक हजार वर्ग फीट के आवास के अलावा सीएम नीतीश कुमार के पास कोई चल-अचल संपत्ति नहीं है. वहीं इस बीच सवाल उठता है कि बिहार सरकार में सबसे अमीर मंत्री कौन है.

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की वेबसाइट पर मंत्रियों की घोषणा के अनुसार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज सिंह उर्फ नीरज कुमार बबलू सबसे अमीर मंत्री हैं. नीरज कुमार सिंह के पास कुल संपत्ति 13.98 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है, जिसमें 3.26 करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्ति 10.72 करोड़ रुपए की है. वहीं बिहार सरकार के सबसे गरीब मंत्री सुरेंद्र मेहता हैं. सुरेंद्र मेहता के पास मात्र 65.18 लाख की कुल संपति है.

नीतीश कुमार के दोस्त के पास लाखों के शेयर 

वहीं नीतीश कुमार के बेहद करीबी और दोस्त माने जाने वाले मंत्री विजय कुमार चौधरी के पास 40000 रुपये नगद है, जबकि बैंक खाते में में पांच लाख 59 हजार रुपये हैं. वहीं उनके पास 12.33 लाख रुपये के शेयर भी है. इसके अलावा विजय चौधरी के पास एक मारूति अल्टो कार और दस ग्राम सोना है. वहीं उनकी पत्नी के पास करीब 18.72 लाख रुपये का सोना होना है. मंत्री महेश्वर हजारी की कुल संपत्ति 4.23 करोड़ ,उनकी पत्नी की 5.09 करोड़ है.मंत्री के बैंक खाते में 51 लाख है तो उनकी पत्नी के खाते में 53 लाख रुपए है.

बिहार के डिप्टी सीएम कैश में सबसे अधिक

वहीं बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी नगद के मामले में सबसे आगे हैं. वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पास सबसे ज्यादा कैश है. उनके पास नकद छह लाख 70 हजार रुपये कैश है. वहीं पत्नी के पास भी करीब पांच लाख सत्तर हजार रुपये नकद है. वहीं उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और उनकी पत्नी के पास नकद राशि नहीं है. पति-पत्नी दोनों को मिला कर अचल संपत्ति करीब साढ़े पांच करोड़ से अधिक की है.

शीला मंडल के पास करोड़ों की संपत्ति

इसके अलावा परिवहन मंत्री शीला मंडल की कुल संपत्ति 2.62 करोड़ की है. शीला मंडल के पास अचल संपत्ति 2.20 करोड़ की है. उनके पास मधुबनी में 1.25 करोड़ की जमीन, पटना में 45 लाख रुपये की 900 वर्ग फूट जमीन है. चल संपत्ति 42.75 लाख है. जिसमें ज्वलेरी 29.74 लाख रुपये की है. वहीं शिक्षा मंत्री मंत्री सुनील कुमार की कुल संपत्ति 3.66 करोड़ .नकद 51 हजार रुपये . कुल अचल संपत्ति 77.80 लाख  है.

रायफल और पिस्टल के शौकीन हैं ये मंत्री

मंत्री रेणु देवी के पास 8.35 लाख रुपये नगद बैंक में 8.39 हजार रुपये हैं. उनके पास एक इनोवा और स्कॉर्पियो गाड़ी. मंत्री के पास रायफल और पिस्टल भी. वहीं मंत्री सुमित सिंह के पास 4.77 करोड रुपए चल संपत्ति, 3.93 करोड़ रूपया चल संपत्ति कल 8.69 करोड रुपए की संपत्ति है. वह भी पिस्टल और रायफल के शौकीन हैं. मंत्री जमा खान के पास 1.9 करोड रुपए चल संपत्ति ।30 लाख रुपया अचल संपत्ति है. कुल संपत्ति 1.49 करोड रुपए की है.

उद्योग मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के पास कितनी संपत्ति?

मंत्री नीतीश मिश्रा के पास चल संपत्ति 2.50 करोड अचल संपत्ति 5.44 करोड रुपये की है. कुल संपत्ति 6.95 करोड़ की है. मंगल पांडे के पास चल संपत्ति 2. 34 करोड़ अ चल संपत्ति 1.30 करोड़ कुल संपत्ति 3.64 करोड़ की है. दिलीप जायसवाल के पास चल संपत्ति 2.82 करोड़ अचल संपत्ति 6.24 करोड़ रुपये की है. उनके पास कुल संपत्ति 9.6 करोड़ रुपये की है. वहीं मंत्री संतोष कुमार सुमन के पास चल संपत्ति 1.81 करोड़, अचल संपत्ति 3.81 करोड़ की है. उनकी कुल संपत्ति 5.63 करोड़ की है.

Tags: Bihar Government, Bihar news today, Nitish kumar



Source link

x