Bihar News Bhagalpur Man Was Believed To Be Dead After 5 Month Mysteriously Missing Son Found In Noida Eating Momos


रहस्यमय तरीके से लापता बेटे को मान लिया था मरा, 5 महीने बाद नोएडा में मोमोज खाते मिला

कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे हैरान कर देने वाले मामले सामने आते हैं, जो कभी चौंका देते हैं, तो कभी सोचने पर मजबूर कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही मामला लोगों को हैरत में डाल रहा है, जिसमें रहस्यमय तरीके से लापता बेटा, जिसके होने की उम्मीद परिवार छोड़ चुका था. वह 5 महीने बाद नोएडा में मोमोज खाते मिला. हैरान कर देने वाला यह मामला बिहार के भागलपुर का बताया जा रहा है. दरअसल, बेटे के लापता होने पर पिता ने ससुराल वालों पर उसकी हत्या और अपहरण का आरोप लगाया, लेकिन वही बेटा अब उत्तर प्रदेश के नोएडा में बदहाल स्थिति में किसी तरह अपना गुजर बसर करता मिला.

यह भी पढ़ें

अमर उजाला की एक रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के भागलपुर का एक व्यक्ति, जो इस साल जनवरी से लापता था, नोएडा के एक मोमोज स्टॉल पर उसके जीजाजी को मिला. निशांत कुमार नाम के व्यक्ति के परिवार का मानना ​​था कि, वह अब इस दुनिया में नहीं है. बताया जा रहा है कि, वह 31 जनवरी को एक शादी समारोह में ससुराल जाने के दौरान लापता हो गया था. आउटलेट ने अपनी रिपोर्ट में आगे कहा कि, उनके बहनोई रविशंकर सिंह ने सुल्तानगंज पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया, जबकि निशांत के परिवार ने रविशंकर सिंह पर अपहरण का आरोप लगाया.

बताया जा रहा है कि, चार महीने बाद जब रविशंकर सिंह ने नोएडा के सेक्टर 50 में एक दाढ़ी-मूंछ वाले व्यक्ति को मोमोज स्टॉल के पीछे जाते देखा तो वह दंग रह गए. दाढ़ी-मूंछ वाला यह शख्स दुकानदार से खाना मांगते और आश्वासन देते नजर आया कि, वह बिल का भुगतान करेगा. इस दौरान रविशंकर सिंह ने शख्स से उसकी पहचान और पता पूछा, जिस पर उसने बताया कि, वह बिहार के भागलपुर जिले के नौगछिया का रहने वाला है. शख्स ने आगे बताया कि, उसका नाम निशांत कुमार है, जो पूर्व बैंक कर्मचारी सच्चिदानंद सिंह का पुत्र है, जिसके बाद रविशंकर सिंह ने बिना देरी किए इस बात की जानकारी फोन पर पुलिस को दी. 

जब पुलिस ने जांच की तो पता चला की यह वहीं शख्स है, जो महीनों से लापता है. इस बीच रविशंकर सिंह ने परिवार के सदस्यों को उस व्यक्ति की एक तस्वीर भी भेजी. इसके साथ ही सिंह ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान बताया कि, उन पर लगे आरोपों के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पुलिस शिकायत और अन्य प्रकार की यातना उनके चाचा के लिए बहुत अधिक थी, जिनकी कुछ महीने पहले ही मृत्यु हुई है.

रविशंकर सिंह अब उम्मीद जता रहे हैं कि, हमें अदालत से न्याय मिलेगा और इस मामले में जो भी दोषी होगा, अदालत उन पर कानूनी कार्रवाई करेगी. दैनिक जागरण के मुताबिक, निशांत कुमार ने पिछले साल शादी के बंधन में बंधे और मुंबई चले गए. वह एक निजी बैंक में काम करते थे और शहर में उनका एक घर भी था. आउटलेट ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से कहा कि, निशांत कुमार मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत कमजोर हो गए हैं. उन्होंने स्थानीय लोगों से बात की, जिन्होंने पुलिस को बताया कि, उन्होंने 15 दिनों तक इस आदमी को ऐसे ही खाते देखा. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि,आखिर निशांत कुमार बिहार से नोएडा कैसे पहुंचा. जांच के तहत वे उन्हें फिलहाल भागलपुर ले गए हैं.

 

ये भी देखें- फैन्स के साथ शाहरुख खान का मीट एंड ग्रीट सेशन



Source link

x