Bihar Pacs Election 2024: चुनावी माहौल गर्म, पांच चरणों में मतदान की तैयारी, जाने किस चरण में किन- किन प्रखंडों का होगा मतदान


Bihar Pacs Election 2024: रोहतास: पैक्स (प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों) चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही जिले में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इस बार जिले में पांच चरणों में मतदान कराने की योजना बनाई गई है, जिसका शेड्यूल प्रशासन द्वारा जारी कर दिया गया है. हर चरण में विभिन्न प्रखंडों की पैक्स सोसाइटियों के लिए चुनाव होंगे और मतदाताओं की सूची 25 अक्टूबर तक अंतिम रूप से प्रकाशित की जाएगी.

पहले चरण की वोटिंग 26 नवंबर से
पहले चरण में सासाराम प्रखंड की 20, शिवसागर की 14, कोचस की 11 और चेनारी की 6 पैक्स सोसाइटियों में चुनाव होगा. इन प्रखंडों में मतदान 26 नवंबर 2024 को निर्धारित है.

दूसरे चरण के तहत 27 नवंबर को रोहतास प्रखंड की 10, अकोढ़ीगोला की 11, नौहट्टा की 10, संझौली की 5, और बिक्रमगंज की 11 पैक्स सोसाइटियों में वोटिंग होगी.

तीसरे चरण की वोटिंग 29 नवंबर को
तीसरे चरण में करगहर की 20, नोखा की 11, और डेहरी की 13 पैक्स सोसाइटियों में मतदान होगा, जो 29 नवंबर को आयोजित किया जाएगा.

चौथे चरण में दिनारा की 22, सूर्यपुरा की 5, दावथ की 9 और तिलौथू की 10 पैक्स सोसाइटियों में 1 दिसंबर को चुनाव होंगे.

अंतिम और पांचवें चरण के अंतर्गत काराकाट प्रखंड की 17 पैक्स सोसाइटियों में 3 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा.

कुल 798 मतदान केंद्र, 4.98 लाख मतदाता
इस चुनावी प्रक्रिया के लिए जिले में कुल 798 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां लगभग 4.98 लाख पंजीकृत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रशासन उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम कर रहा है ताकि मतदान शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से हो सके.

नामांकन और मतगणना की तारीखें
जिला सहकारिता पदाधिकारी नयन प्रकाश के अनुसार, पहले चरण की वोटिंग 26 नवंबर को होगी. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया 11 से 13 नवंबर के बीच चलेगी, जबकि 14 से 16 नवंबर तक नामांकन की जांच की जाएगी. उम्मीदवार 16 नवंबर तक नाम वापस ले सकेंगे. मतदान के बाद 27 नवंबर को मतगणना की जाएगी.

दूसरे चरण के लिए नामांकन 13 से 16 नवंबर तक होंगे, 17 से 18 नवंबर तक जांच की जाएगी और 20 नवंबर नाम वापसी की अंतिम तारीख होगी. मतदान के बाद 28 नवंबर को मतगणना होगी.

तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया 16 से 18 नवंबर तक चलेगी, जांच 19 और 20 नवंबर को होगी और नाम वापसी 22 नवंबर तक की जा सकेगी. 29 नवंबर को मतदान और 30 नवंबर को मतगणना की जाएगी.

चुनावी प्रक्रिया की व्यापक तैयारी
जिले में पैक्स चुनाव की प्रक्रिया बड़े स्तर पर हो रही है और प्रशासन इसे शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने की दिशा में पूरी तैयारी कर रहा है.

Tags: Bihar election, Bihar News, Local18, Rohtas Nagar



Source link

x