Bihar Politics: दिल्ली में नाराज, ‘कैबिनेट-फ्लाइट’ पर गफलत, अब नीतीश की खास टोली संग क्या कर रहे जीतन राम मांझी

[ad_1]

Last Updated:

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले जीतन राम मांझी की नाराजगी और नीतीश कुमार से मुलाकात ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है. ऐसा माना जा रहा है कि मांझी दिल्ली चुनाव में सीट न मिलने से नाराज हैं और प्रेशर …और पढ़ें

पहले नाराज, फिर फैलाई गफलत, अब नीतीश की खास टोली संग क्या कर रहे मांझी?

मांझी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलने की अपनी एक तस्वीर डाली. (फोटो X)

हाइलाइट्स

  • मांझी ने नीतीश से मुलाकात की.
  • दिल्ली चुनाव में सीट न मिलने से मांझी नाराज.
  • बिहार चुनाव में प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे मांझी.

Bihar Politics: दिल्ली में विधानसभा चुनाव का दंगल जारी है. इस बीच सियासी उबाल दिल्ली से बिहार तक में देखा जा रहा है. बिहार में भी विधानसभा चुनाव इसी साल है. इस कारण दिल्ली से बिहार तक राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इस राजनीतिक हलचल के केंद्र में फिलहाल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी हैं. बीते कुछ दिनों से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के कारण सियासी हलचल मची हुई है. कल यानी 24 जनवरी को जीतन राम मांझी ने एक तस्वीर डाली जिसके बाद बिहार से लेकर दिल्ली तक कयासों का बाजार गर्म हो चुका है. दरअसल मांझी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलने की अपनी एक तस्वीर डाली.

कहा जा रहा है कि जीतन राम मांझी दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीट नहीं मिलने पर नाराज चल रहे हैं. वह दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीट चाहते थे. NDA में अच्छी जगह पाने के बावजूद भी उन्हें दिल्ली में एक भी विधानसभा सीट नहीं दिया गया. वहीं NDA के सहयोगी दल JDU और चिराग पासवान की पार्टी LJP को 1-1 सीट मिली. अब मांझी इससे नाराज बताए जा रहे हैं. और बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी मजबूत स्थिति बनाने के लिए अभी से ही प्रेशर पॉलिटिक्स की शुरुआत कर चुके हैं.

पढ़ें- राष्‍ट्रपति भवन में खास होगा At Home प्रोग्राम, राहुल गांधी और आतिशी के बैठने की जगह तय, दक्षिण भारत की होगी छाप

दिल्ली में सीट नहीं मिलने के बाद फैली गफलत
दिल्ली में सीट नहीं मिलने के बाद जीतन राम मांझी की ओर कई गफलत फैलाई गई. पहले उनके केंद्रीय मंत्री पद छोड़ने की गफलत फैली. उनका एक वीडियो सामने आया जिसमें वह NDA से नाराजगी जाहिर करते हुए दिख रहे थे. वीडियो में वह कहते हुए देखे गए कि वह दिल्ली में सीट नहीं मिलने से नाराज हैं. वीडियो में उन्होंने कहा था, ‘बात हमारी आगे बढ़ती है, लगता है कैबिनेट हमको छोड़ना पड़ेगा.’

हालांकि जब वीडियो वायरल हुआ तो उन्होंने इस बात पर सफाई भी दी. बाद में उन्होंने इन तमाम बातों को भ्रामक बता दिया और कहा कि मैं मरते दम तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का साथ नहीं छोडूंगा. उन्होंने अपने पोस्ट में सफाई देते हुए कहा था मैंने मुंगेर की सभा में हो रही देरी को लेकर कहा था कि ‘आप लोग लेट कर रहें हैं जिसके कारण मेरी फ्लाइट छूट जाएगी और मुझे कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा’.

क्या प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे हैं जीतन राम मांझी?
बिहार में हम पार्टी के 4 विधायक हैं. वहीं लोकसभा की बात करें तो 1 सांसद जोकि जीतन राम मांझी खुद है. इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 40 सीट की डिमांड कर रही है. NDA में 40 सीट पाना बहुत ही मुश्किल दिख रहा है. लेकिन जीतन राम मांझी इन दिनों जिस तरह के कदम उठा रहे हैं उससे साफ लग रहा है कि वह प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे हैं. नीतीश कुमार से उनका मिलना भी इसी तरफ संकेत दे रहा है.

नीतीश कुमार भी दे रहे हैं संकेत?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी को भी दिल्ली में एक ही सीट मिली. हालांकि नीतीश कुमार के राजनीतिक कदम को समझना टेढ़ी खीर है. मणिपुर में उन्होंने सरकार से समर्थन वापस ले लिया. हालांकि उनके समर्थन वापस लेने से बीजेपी सरकार पर कोई असर नहीं पड़ा. लेकिन बिहार से दिल्ली तक कई मायने निकाले जा रहे हैं. नीतीश कुमार ने हाल ही में कुछ ऐसे बयान दिए थे, जिनसे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई थी. उनके इन बयानों के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वे आने वाले समय में कोई बड़ा राजनीतिक कदम उठा सकते हैं. लेकिन अभी तक ऐसा कुछ होता नहीं दिख रहा है.

वहीं जीतन राम मांझी से मुलाकात की जो तस्वीर सामने आई है, उस तस्वीर में भी उन्होंने संकेत देने की कोशिश की है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि जो सबसे शानदार कुर्सी है उसपर जीतन राम मांझी को बिठाया गया है. अक्सर नेताओं के मुलाकात की तस्वीरों में कुर्सी भी मायने रखता है. और लोग इसे समझने की कोशिश करते हैं कि नेताओं के मुलाकात में किसे कौन सी कुर्सी दी जा रही है.

homebihar

पहले नाराज, फिर फैलाई गफलत, अब नीतीश की खास टोली संग क्या कर रहे मांझी?

[ad_2]

Source link

x