Bihar Politics: जीतन राम मांझी ने दिखाया दम और इस मामले में उपेंद्र कुशवाहा से निकल गए आगे!
Table of Contents
हाइलाइट्स
जीतन राम मांझी की पार्टी HAM एनडीए में शामिल हुई.
अमित शाह के साथ मुलाकात के बाद मांझी का फैसला.
सीटों के बंटवारे पर मुहर बाद में लगेगी-जीतन राम मांझी.
jitanपटना. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) एनडीए का हिस्सा बन गई है. दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात के बाद जीतन राम मांझी ने इस बात की औपचारिक घोषणा की. इस दौरान जीतन राम मांझी के अलावा उनके बेटे हम सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा कि हमने सैद्धांतिक रूप से एनडीए जॉइन कर लिया है और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन में हमलोग शामिल हो गए हैं. हालांकि, सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर उन्होंने कुछ भी नहीं कहा.
बता दें कि बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ जीतन राम मांझी और उनके बेटे संतोष कुमार सुमन की 45 मिनट तक चली मुलाकात में बिहार की राजनीति और मौजूदा गठबंधन को लेकर चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक़, खासतौर से नीतीश कुमार को हराने और उनके गठबंधन को पटखनी देने को लेकर रणनीति को लेकर चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी आलाकमान चाहता है कि छोटे-छोटे दलों को साथ लेकर एक बेहतर सामाजिक समीकरण बनाए जाएं और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले गठबंधन को पटखनी दी जाए.
अमित शाह से मांझी की मुलाकात के बाद हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने कहा कि आगे बीजेपी के प्रदेश स्तर के नेताओं से बात होगी जिसमें सीटों के बंटवारे समेत बाकी मुद्दों पर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा का पहले से एनडीए में आना तय है, लेकिन अब तक औपचारिक ऐलान नहीं हो पाया है. लेकिन जीतन राम मांझी ने उसके पहले ही औपचारिक ऐलान कर एनडीए में अपनी एंट्री कर ली है.
.
Tags: Bihar NDA, Bihar News, Bihar politics, Former CM Jitan Ram Manjhi, Upendra kushwaha
FIRST PUBLISHED : June 22, 2023, 10:50 IST