Bihar Politics: नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, आरजेडी के फैसले पर गरमाई बिहार की राजनीति



Nitish Tejaswi 8 2024 12 dd8b3cf2c95e198d986138143f55877d Bihar Politics: नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, आरजेडी के फैसले पर गरमाई बिहार की राजनीति

हाइलाइट्स

नीतीश कुमार की महागठबंधन में एंट्री बंद-राजद नेता तेजस्वी यादव का ऐलान. तेजस्वी यादव के बयान पर गरमाई बिहार की राजनीति, बीजेपी-जेडीयू का हमला.

पटना. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए राजद के दरवाजे पूरी तरह बंद हैं. उनकी महागठबंधन में एंट्री नहीं होने वाली. तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ सरकार चलाना अब अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है. तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के सिर्फ चेहरे पर सरकार चल रही है, वह टायर्ड हो चुके हैं और रिटायर्ड अधिकारी सरकार चला रहे हैं.

तेजस्वी यादव के इस बयान के बड़े सियासी मायने हैं, क्योंकि हाल के दिनों में यह काफी चर्चा होती रही है कि तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के बीच साथ आने की सहमति अंदर ही अंदर बन गई है. इस पर सियासत तब और तेज हो गई आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि कि समाजवादी सोच के लोग कभी भी एक हो सकते हैं. इसके बाद विधायक भाई वीरेंद्र ने भी ऐसा ही बयान दिया और उन्होंने यह भी कहा कि अगर नीतीश कुमार महागठबंधन में आते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा.

एक बयान और बिहार में मच गई हलचल
आरजेडी नेता शक्ति सिंह यादव और भाई वीरेंद्र के बयानों के बाद बिहार की सियासत में हलचल मच गई. तमाम बयान सामने आने लगे, लेकिन दूसरी और नीतीश कुमार की खामोशी बरकरार रही. वहीं, अब तेजस्वी यादव के यह कह देने पर कि नीतीश कुमार की महागठबंधन में एंट्री नहीं होगी और राजद के साथ कोई तालमेल नहीं होगा, उनके लिए दरवाजे बंद हैं, इस पर बीजेपी के मंत्री केदार गुप्ता ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है.

बीजेपी नेता का तेजस्वी यादव पर कटाक्ष
केदार गुप्ता ने कहा, वह कुछ दिन सरकार में थे और आज बाहर चले गए हैं तो टायर्ड और अनटायर्ड और रिटायर्ड बोल रहे हैं. उनके जो मन में आए और नीतीश कुमार को जो कहना है कहें, लेकिन नीतीश कुमार ने बिहार की दशा-दिशा को बदलने का काम किया है. राजत के दरवाजे बंद होने पर मंत्री ने कहा- उनके साथ कौन रहा है, उनके माता-पिता की सरकार को बिहार की जनता ने देखा है. जितना भी गठबंधन है सब को बिहार की जनता ने नकार दिया है.

जेडीयू बोली-दरवाजा खोल कर रखें, लेकिन…
वहीं, जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक जाने साफ तौर पर कह दिया है कि राजद को दरवाजा बंद करने की जरूरत नहीं है, वह दरवाजा खोलकर भी रखें तो नीतीश कुमार कहीं नहीं जाने वाले हैं. नीतीश कुमार एनडीए के साथ इंटैक्ट हैं और नीतीश कुमार बिहारके विकास की नई इबारत लिखते जा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 में फिर एनडीए गठबंधन बड़ी जीत हासिल करेगा. तेजस्वी यादव अपने ऐसे बयानों से ही अपनी हंसी करवा रहे हैं.

Tags: Bihar latest news, Bihar politics, CM Nitish Kumar, RJD leader Tejaswi Yadav



Source link

x