Bihar rogjar mela employment fair in Darbhanga organized on16 December 200 youth will be employed



HYP 4853845 1734236835410 2 Bihar rogjar mela employment fair in Darbhanga organized on16 December 200 youth will be employed

दरभंगा. दसवीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है. श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय 16 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन कराने जा रहा है. इस राेजगार मेले के आयोजन लहेरियासराय स्थित रामनगर आईटीआई के निकट संयुक्त श्रम भवन में आयोजित की जाएगी. रोजगार मेला सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक लगेगा. इस अवधि के दौरान युवा रोजगार मेले में शामिल होकर जॉब हासिल कर सकते हैं. बारबेक्यू नेशन हॉस्पिटैलिटी लिमिटेडनामक कंपनी युवाओं को रोजगार प्रदान करेंगे.

200 पदों पर होगी बहाली

जिला नियोजन पदाधिकारी मृणाल कुमार चौधरी ने बताया कि बारबेक्यू नेशन हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड कंपनी अपने मान के अनुरूप याुवाओं का चयन करेंगे. उन्होंने बताया कि खाद्य और पेय सेवा और रसोई सहायक के पद पर 200 युवाओं को रोजगार प्रदान करेंगे. इसपद के लिए अभ्यर्थी को 10वीं पास हेना अनिवार्य है. अभ्यर्थी कह आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है. वहीं चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर से प्रति माह 10 हजार सैलरी के साथ मुफ्त आवास और भोजन की सुविधा की जाएगी. वहीं चयनित अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, नई दिल्ली सहित अन्य राज्यों में काम करने का अवसर मिलेगा.

एनसीएस पोर्टल पर निबंधित होना अनिवार्य 

जिला नियोजन पदाधिकारी मृणाल कुमार चौधरी ने बताया कि सभी इक्छुक अभ्यर्थी इस जॉब कैम्प में उपस्थित होकर लाभ उठा सकते हैं. जॉब कैम्प में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है. इक्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Portal (www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से निबंधन करा सकते हैं. इसके अलावा जिला नियोजनालय आकर भी निबंधन करा सकते हैं. इस जॉब कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को  बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रंगीन फोटो-05, आधार कार्ड, पेन कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र की छाया प्रति साथ लाना होगा. जॉब कैंप में भाग लेने की प्रक्रिया पूर्णत. नि:शुल्क है. यदि आप भी इस जॉब कैंप में भाग लेना चाहते हैं तो, यह मौका आपके लिए बेहद ही खास साबित हो सकता है. कम पढ़े-लिखे युवाओं के लिए यह बेहतर ऑफर है.

Tags: Bihar News, Darbhanga news, Employment opportunities, Jobs news, Local18



Source link

x