Bihar Sarkari Naukri BGSYS Lekhpal IT Sahayak Bharti 2024 for 6570 Posts Register From 30 April at bgsys.bihar.gov.in jobs 2024 job Alert


वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं. अभी केवल नोटिस रिलीज हुआ है.

वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं. अभी केवल नोटिस रिलीज हुआ है.

ये पद एकाउंटेंट कम आईटी असिस्टेंट के हैं. इसके तहत कुल 6570 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. इनके लिए आवेदन लिंक खुलेगा 30 अप्रैल के दिन और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख है 29 मई 2024.

ये पद एकाउंटेंट कम आईटी असिस्टेंट के हैं. इसके तहत कुल 6570 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. इनके लिए आवेदन लिंक खुलेगा 30 अप्रैल के दिन और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख है 29 मई 2024.

बिहार लेखपाल आईटी सहायक पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकेगा. लिंक खुलने के बाद bgsys.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भरें और यहीं से इन भर्तियों का डिटेल भी पता करें.

बिहार लेखपाल आईटी सहायक पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकेगा. लिंक खुलने के बाद bgsys.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भरें और यहीं से इन भर्तियों का डिटेल भी पता करें.

कुल 6570 पदों में से 4270 पद पुरुषों के लिए और 2300 पद महिलाओं के लिए हैं. सेलेक्शन कई लेवल की परीक्षा पास करने के बाद होगा. जैसे कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम, डीवी राउंड वगैरह.

कुल 6570 पदों में से 4270 पद पुरुषों के लिए और 2300 पद महिलाओं के लिए हैं. सेलेक्शन कई लेवल की परीक्षा पास करने के बाद होगा. जैसे कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम, डीवी राउंड वगैरह.

आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बी.कॉम या एम.कॉम की डिग्री ली हो या सीए किया हो. एज लिमिट 21 से 45 साल है.

आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बी.कॉम या एम.कॉम की डिग्री ली हो या सीए किया हो. एज लिमिट 21 से 45 साल है.

जनरल कैटेगरी के पुरुषों को 500 और महिलाओं को 250 रुपये शुल्क देना है. आरक्षित और पीएच श्रेणी के कैटेगरी के लिए शुल्क 250 रुपये है. सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 20 हजार रुपये सैलरी मिलेगी.

जनरल कैटेगरी के पुरुषों को 500 और महिलाओं को 250 रुपये शुल्क देना है. आरक्षित और पीएच श्रेणी के कैटेगरी के लिए शुल्क 250 रुपये है. सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 20 हजार रुपये सैलरी मिलेगी.

Published at : 19 Apr 2024 02:57 PM (IST)

शिक्षा फोटो गैलरी

शिक्षा वेब स्टोरीज



Source link

x