Bihar Sarkari Naukri State Health Society Bihar CHO Recruitment 2024 for 4500 Posts 1 april to 30 april shs.bihar.gov.in govt job job news
SHSB CHO Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश है तो बिहार में निकली इन वैकेंसी के लिए कुछ दिनों में अप्लाई कर सकते हैं. ये भर्तियां कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर की हैं और बिहार हेल्थ सोसाइटी ने निकाली हैं. मोटे तौर पर कहें तो ये रिक्तियां नेशनल हेल्थ मिशन के अंडर आने वाले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए हैं. अभी आवेदन शुरू नहीं हुआ है. जानिए कब से कर सकते हैं अप्लाई और क्या है लास्ट डेट.
Table of Contents
नोट करिए जरूरी तारीखें
स्टेट हेल्थ सोसाइटी, बिहार के इन पदों पर आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खुलेगा 1 अप्रैल के दिन और फॉर्म भरने की लास्ट डेट है 30 अप्रैल 2024. समय सीमा के अंदर अप्लाई कर दें. ये भी जान लें कि आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे.
इस वेबसाइट से भरें फॉर्म
आवेदन करने के लिए आपको स्टेट हेल्थ सोसायटी, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – shs.bihar.gov.in. यहां से आप आवेदन भी कर सकते हैं और इन पदों का डिटेल और लेटेस्ट अपडेट भी पता कर सकते हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बीएससी नर्सिंग की डिग्री ली हो साथ ही सीसीएच भी पूरा किया हो. इन पद के लिए एज लिमिट 21 से 42 साल है. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
कितना लगेगा शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं आरक्षित श्रेणी और महिला कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 100 रुपये है.
सैलरी कितनी मिलेगी
इन पद पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 32,000 रुपये फिक्स सैलरी मिलेगी. इसके अलावा 8000 रुपये परफॉर्मेंस लिंक्ड मिलेंगे. इस प्रकार इन पदों पर सेलेक्ट होने पर सैलरी मोटे तौर पर महीने के 40 हजार रुपये है. अन्य कोई भी डिटेल विस्तार से जानने के लिए ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 88 हजार रुपये महीने की नौकरी चाहिए तो इस वैकेंसी के लिए तुरंत करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI