Bihar Secondary Education Board BSEB 10th 12th Exam Date Time Table Here Know In Details


Bihar Board Exam Time Table: बिहार माध्यामिक शिक्षा बोर्ड (BSEB) 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के लिए शेड्यूल कब जारी करेगा? बिहार बोर्ड की परीक्षाएं कब से होंगी? बहरहाल इस तरह के तमाम सवाल कायम हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि बिहार बोर्ड मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल दिसंबर के प्रथम या द्वितीय सप्ताह में जारी कर सकता है. बिहार बोर्ड अपने ऑफिशियल साइट पर टाइम टेबल जारी करेगा. इसके बाद छात्र विषयवार परीक्षा तिथियों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.

बिहार बोर्ड एडमिट कार्ड कब जारी करेगा?

वहीं, इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए बोर्ड की ओर से एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व जारी कर दिए जाएंगे. बताते चलें कि छात्रों को अपना एडमिट कार्ड साथ ले जाना अनिवार्य होगा. अगर छात्र अपने साथ एडमिट कार्ड लेकर नहीं जाते हैं तो परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी और ऐसे में आप एग्जाम देने से वंचित हो जायेंगे.

ये भी पढ़ें-

CBSE एग्जाम से पहले पढ़ाई में मन नहीं लग रहा तो न हो परेशान, ये एक्सरसाइज दिमाग को रखेंगी एकदम शांत

दो शिफ्ट में होती है बिहार बोर्ड की परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की परीक्षाओं का आयोजन दो शिफ्ट में होता है. वहीं, प्रश्न पत्र हल करने के लिए स्टूडेंट्स को 3 घंटे 15 मिनट का समय मिलता है. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक आयोजित की जाती है. जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षाएं दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाती हैं.

ये भी पढ़ें-

Bihar CHO Exam: बिहार में नौकरी पाने वालों को फिर बड़ा झटका, पेपर लीक के चलते रद्द हुई ये बड़ी परीक्षा

ऐसे डाउनलोड करें डेट शीट

1- बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं टाइम टेबल 2025 प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाना होगा. वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस कक्षा का टाइम टेबल डाउनलोड करना होगा उस पर क्लिक करना होगा.
2- इसके बाद एक पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर लें.
3- इसके बाद छात्र तिथि एवं विषय के अनुसार चेक कर सकते हैं कि किस सब्जेक्ट की परीक्षा किस तिथि में आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

SSC Stenographer एग्जाम के लिए सिटी स्लिप जारी, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड?

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x