Bihar Upchunav Result 2024: बिहार 4 सीटों पर आने लगे रुझान, देखें तरारी, रामगढ़, बेलागंज एयर इमामगंज में कौन आगे कौन पीछे
[ad_1]
पटना. बिहार विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव का फाइनल रिजल्ट अब से कुछ ही घंटों बाद सामने आ जाएगा. वहीं इससे पहले बिहार की 4 सीटों पर रुझाने आने शुरू हो गए हैं. बिहार के इमामगंज, बेलागंज, तरारी और रामगढ़ मतगणना केंद्र वोटों की गिनती जारी है. वहीं चारों सीटों पर पहले राउंड के रुझान आने शुरू हो चुके हैं. शुरुआती रुझानों में इंडिया गठबंधन और एनडीए के उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. वहीं रामगढ़ में बसपा उम्मदीवार आगे चल रहे हैं.
बिहार उपचुनाव में राजद, भाजपा, जदयू, जीतनराम मांझी की हम सेकुलर, माले और बसपा के उममीदवार हैं. इसके अलावा इसी सील 2 अक्टूबर को जन सुराज पार्टी की घोषणा करने वाले प्रशांत किशोर ने भी सभी चारों सीटों पर अपना प्रत्याशी खड़ा किया है. कहने को तो उपचुनाव जीतने वाले विधायकों का कार्यकाल मात्र एक साल का होगा, क्योंकि अगले साल 2025 में बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है. लेकिन, यह चुनाव राजद, भाजपा, जदयू और खुद प्रशांत किशोर के लिए सेमिफाइनल के जैसा है. उपचुनाव के परिणाम आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बिहार की राजनीति के पुराने और नए क्षत्रपों की स्वीकार्यता और संभावित गठबंधन के लिहाज से अहम होने वाले हैं.
FIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 10:15 IST
[ad_2]
Source link