Bihar Weather: नीचे बाढ़ का कहर तो ऊपर आसमान से ‘प्रहार’ में फंस गया बिहार, 15 जिलों में बारिश का अलर्ट, 8 के लिए ऑरेंज अलर्ट


हाइलाइट्स

बिहार में बाढ़ के कहर के बीच हो रही बारिश लोगों को डरा रही. आज 15 जिलों में बारिश का अलर्ट, 8 में भारी वर्षा का अनुमान. बिहार के सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में बाढ़ का खतरा.

पटना. नेपाल में भारी बारिश के कारण बिहार की नदियों में उफान है और प्रदेश में बाढ़ की विकराल स्थिति होने की आशंका से लोग डरे सहमे हैं. वहीं, बिहार में आसमानी आफत भी कम होने का नाम नहीं ले रही है. मौसम विभाग ने आज फिर बिहार के 15 जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग में बारिश की संभावना वाले 15 जिलों में 8 में भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है तो 7 जिलों में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई है.

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम बिहार से गुजर रही ट्रफ लाइन के कारण नेपाल की तलहटी और उसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है. आज प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बिहार के 8 जिलों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन 8 जिलों में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल हैं. वहीं, 7 जिलों में मध्यम और हल्के दर्ज की बारिश होगी. इन जिलों में गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा और कटिहार शामिल हैं.

बता दें कि बिहार में इस वर्ष सितंबर तक 21% कम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, मानसून सीजन में अब तक 982.5 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी, लेकिन 780.3 मिली मीटर बारिश ही हुई है. जबकि, जून से सितंबर के बीच 992.2 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए. 2024 में 108% बारिश का मौसम विभाग अनुमान है. बता दें कि मौसम विभाग 96 से 104% बारिश को सामान्य मानता है.

वहीं, बिहार के प्रमुख जिलों के तापमान पर गौर करें तो नालंदा में सबसे अधिक 35.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इसके बाद शेखपुरा में 34.8, पूर्णिया में 34.4, गया में 34.3, बक्सर में 32.8, भागलपुर में 31.9, वैशाली में 31.3, पटना में 31.1 डिग्री, छपरा में 29.1 डिग्री, मधेपुरा में 28.8, गोपालगंज में 26.3, मुजफ्फरपुर में 26.2 डिग्री, सुपौल में 25.8, पूर्वी चंपारण में 25.02 और पश्चिमी चंपारण में 23.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.

Tags: Bihar floods, Bihar weather



Source link

x