Bihar Weather News: बिहार में छठ पूजा हुआ संपन्न, अब 4 से 5 दिनों में बदल सकता है मानसून, जानें आज कैसा रहेगा मौसम


पटना:- बिहार में लोक आस्था का महापर्व छठ आज सुबह अर्घ्य के साथ समाप्त हो गया. चार दिवसीय इस पर्व को राज्यभर में धूमधाम से मनाया गया. श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर व्रत का समापन किया. अब पर्व के बाद बिहार के मौसम में बड़ा बदलाव होने की संभावना है. नवंबर का आधा महीना बीतने को है, लेकिन अभी तक ठंड की ठिठुरन का एहसास नहीं हो रहा था. हालांकि, अब राज्य में सर्दी के संकेत मिलने शुरू हो गए हैं.

सर्दियों की दस्तक: धुंध और कोहरा बढ़ने की उम्मीद
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार, आने वाले दिनों में बिहार में कोहरे और धुंध की चादर छाने की उम्मीद है. वर्तमान में मौसम काफी शुष्क बना हुआ है और बारिश की कोई संभावना नहीं है. वैज्ञानिकों का मानना है कि फिलहाल राज्य के ऊपर कोई मौसमी सिस्टम सक्रिय नहीं है, जिसके चलते दिन और रात के तापमान में खास अंतर देखने को नहीं मिल रहा. अगले 4-5 दिनों में राज्य के हिमालय के तलहटी वाले क्षेत्रों और पूर्वी हिस्सों में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाने की संभावना है. इससे दृश्यता में कमी आएगी, साथ ही राज्य के अन्य हिस्सों में सुबह धुंध का प्रभाव रहेगा.


कैसा रहेगा आज का मौसम?
आज यानी 08 नवंबर को राजधानी पटना सहित बिहार के अधिकांश जिलों का आसमान साफ रहेगा. सुबह हल्की धुंध और कोहरे के साथ हुई, जबकि दिन में सूर्य की रोशनी खिली रहेगी. रात के समय फिर से धुंध छाने की संभावना है. दिन का अधिकतम तापमान 28°C से 32°C के बीच, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 20°C से 22°C के बीच रहने का अनुमान है. साथ ही, राज्य में मंद पूर्वा हवा का बहाव जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें:- इस पेड़ के नीचे खाना बनाकर खाने से मिटते हैं घर के क्लेश! पूजा की भी खास विधि, इस दिन नारायण की आराधना शुरू

वायु गुणवत्ता में गिरावट
बिहार के कुछ शहरों की वायु गुणवत्ता में गिरावट दर्ज की गई है. 07 नवंबर रात 10 बजे तक पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सीवान में वायु गुणवत्ता बहुत खराब स्थिति में रही, जबकि आरा और मुंगेर की वायु गुणवत्ता ठीक स्थिति में है. पटना का AQI 220, हाजीपुर का 207, सीवान का 201 और मुजफ्फरपुर का 228 रिकॉर्ड किया गया. बेगूसराय का AQI 196, अररिया का 163, कटिहार का 141, पूर्णिया का 151, और छपरा का AQI 165 रहा. छठ पर्व की समाप्ति के साथ ही बिहार के निवासियों को सर्दियों का एहसास होने लगा है. आने वाले दिनों में कोहरा, धुंध और ठंडी हवाओं का असर बढ़ने की संभावना है, ऐसे में लोग सर्दी से बचने के उपाय करने लगेंगे.

Tags: Bihar News, Bihar weather, Local18, PATNA NEWS



Source link

x