Bihar Weather Report: बिहार में ठंड की आहट, दीपावली से बदलेगा मौसम, जानें अपने जिले का हाल


पटना. दीपावली की धूमधाम में अब केवल कुछ ही घंटे बचे हैं, और इसी के साथ बिहार के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार, दिवाली के साथ ही बिहार में ठंडक बढ़ने की संभावना है. फिलहाल, राज्य के ऊपर किसी प्रकार का मौसमी सिस्टम नहीं बना हुआ है, जिस कारण बारिश की संभावना नहीं है.

आज के बाद पूरे बिहार में आसमान साफ रहेगा, और बादलों का कोई असर नहीं होगा. इस वजह से रात के तापमान में कमी देखने को मिल सकती है.

मौसम का ताजा हाल
वर्तमान में दिन के समय धूप निकलने के कारण हल्की उमस का अनुभव हो रहा है. हालांकि रात के समय मौसम सुहाना और ठंडक भरा महसूस किया जा रहा है. मौसम वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार, आज दक्षिण बिहार के कुछ हिस्सों जैसे भागलपुर और बांका में हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन राज्य के अन्य 36 जिलों का मौसम शुष्क रहेगा. दिवाली से बिहार के मौसम में और भी ठंडक आने की संभावना जताई जा रही है.

तापमान का उतार-चढ़ाव
आज दिन का अधिकतम तापमान 32°C से 34°C के बीच रहने की उम्मीद है, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 24°C से 26°C के बीच रह सकता है. धनतेरस के दिन पटना का अधिकतम तापमान 35.5°C और न्यूनतम तापमान 19.5°C दर्ज किया गया था. न्यूनतम तापमान अपने सामान्य तापमान से 5-6 डिग्री अधिक था. दिवाली के बाद रात के तापमान में गिरावट की संभावना जताई गई है, जिससे ठंडक का असर बढ़ सकता है.

बिहार के सबसे प्रदूषित शहर
मौसम के साथ-साथ दीपावली के दौरान प्रदूषण का भी खासा असर देखने को मिलता है. बिहार के शहरों में प्रदूषण के स्तर में वृद्धि हुई है. रात 12 बजे के आंकड़ों के अनुसार, मुजफ्फरपुर का AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 180 दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे अधिक था. इसी तरह पटना का AQI 173, पूर्णिया का 171, भागलपुर का 166, सहरसा का 162, बेगूसराय का 159, राजगीर का 144, गया का 119, और औरंगाबाद का 92 रहा.

Tags: Bihar News, Bihar weather, Local18, PATNA NEWS, Weather Alert



Source link

x