Bihar Weather Report: दिवाली-छठ खत्म पर बिहार में ठंड का असर नहीं, सुबह कुहासा तो दिन में तेज धूप


पटना. नवंबर के दसवें दिन भी बिहार में ठंड का असर नजर नहीं आ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकतर हिस्सों में तापमान अब भी सामान्य से ज्यादा बना हुआ है. शनिवार को अधिकतम तापमान 30°C से 35°C के बीच दर्ज किया गया, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 17°C से 25°C के बीच रहा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, फिलहाल ठंड के जल्दी बढ़ने के आसार नहीं हैं, लेकिन 12 नवंबर से तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है.

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार, बिहार के कुछ इलाकों में सुबह के समय हल्का कुहासा और शहरी इलाकों में हल्की धुंध देखने को मिल रही है, जबकि दिन में आसमान साफ रहता है. हालांकि, कुछ जिलों में बादलों का असर हो सकता है, जो हल्की छांव के रूप में नजर आएगा.

कैसा रहेगा आज का मौसम?
मौसम विज्ञानी एसके पटेल का कहना है कि राज्य के अधिकांश ग्रामीण इलाकों की सुबह हल्के कुहासे के साथ हुई है. इसके बाद दिन में धूप खिली रहने की संभावना है. पूर्वी बिहार और हिमालय के तलहटी से सटे जिलों में आंशिक बादल रह सकते हैं. राज्य में मंद पूर्वा हवा का बहाव जारी है. इस समय कोई भी सक्रिय मौसमी सिस्टम नहीं होने के कारण मौसम शुष्क बना रहेगा.

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार को बिहार के अधिकांश हिस्सों में दिन का तापमान 30°C से 32°C के बीच जबकि रात का तापमान 20°C से 22°C के बीच रहेगा. विशेषज्ञों का मानना है कि नवंबर के मध्य से तापमान में कमी आ सकती है, जिससे ठंड के असर का अहसास बढ़ेगा.

बिहार में ठंड की देरी के कारण लोगों में हल्की निराशा देखी जा रही है, क्योंकि अधिकांश लोग नवंबर में ठंड की शुरुआत की उम्मीद करते हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि फिलहाल राज्य में शुष्क मौसम बना रहेगा, और ठंड का असर धीरे-धीरे आने की संभावना है. नवंबर की आखिरी से ठंड में इजाफा होने की उम्मीद दिख रही है.

इन जिलों में रात का तापमान 20°C कम
रात का सबसे कम न्यूनतम तापमान डेहरी में 17.5°C दर्ज किया गया. इसके अलावा मोतिहारी में 18.5°C, बांका में 18.7°C, औरंगाबाद में 18.8°C, जमुई में 19.3°C, गोपालगंज और वाल्मिकीनगर में 19.4°C, पूसा में 19.5°C, अरवल में 19.6°C, अगवानपुर में 19.7°C और सासाराम में 19.9°C दर्ज किया गया.

Tags: Bihar News, Bihar weather, Local18, PATNA NEWS



Source link

x