Bihar Weather Report: भारत में कहर बरपाएगा चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’! बिहार में खौफ का माहौल, अलर्ट जारी


पटना. एक बार फिर से भारत पर चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है. इसका नाम ‘फेंगल’ दिया गया है. बंगाल की खाड़ी से उठा यह मौसमी सिस्टम चक्रवाती तूफान का रूप लेकर 30 नवंबर की सुबह भारत के दक्षिणी भाग से टकराने की संभावना है. इस वजह से उन इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही है. फेंगल का असर बिहार में कैसा रहेगा, इसपर पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि चक्रवाती तूफान फेंगल का असर बिहार में डायरेक्ट रूप से देखने को नहीं मिलेगा लेकिन कुछ जिलों के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.

वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना गहरा अवदाब 30 नवंबर की सुबह तमिलनाडु, पुडुचेरी तट के पास कराईकल और महाबलीपुरम के बीच पार करने की सम्भावना है. इस सिस्टम का प्रत्यक्ष प्रभाव बिहार पर नहीं है. इसके कारण दक्षिण बिहार के कुछ क्षेत्रों में मध्यम और उच्च स्तर के बादल देखे जा सकते हैं. हालांकि, वर्षा की फिलहाल कोई गुंजाइश नहीं है.

09 जिलों में येलो अलर्ट जारी 
अरब सागर से आई नमी ने राजधानी पटना सहित अधिकांश जिलों की सुबह को अचानक धुंधला कर दिया. दरअसल, हवा में नमी की मात्रा अचानक बढ़ गई. इससे लगभग पूरे बिहार में सुबह के समय धुंध सी छा गयी. सूरज की रोशनी समुचित मात्रा में सतह पर नहीं आयी. इस तरह की स्थिति अगले एक-दो दिन और जारी रह सकती है. आइएमडी पटना के अनुसार आज यानी 29 नवंबर को सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और भागलपुर में घने स्तर का कोहरा छाया हुआ है. इन सभी 09 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया. शेष जिलों में भी सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा देखने को मिल रहा है.

आज कैसा रहेगा मौसम 
आज यानी 29 नवंबर की सुबह कुहासे की सफेद चादर से ढंकी हुई है. दिन में धूप तो निकलेगी लेकिन कोहरे की वजह से सूरज की रोशनी समुचित मात्रा में सतह पर नहीं आएगी. इस वजह से दिन का अधिकतम तापमान 26°C से 28°C के बीच जबकि रात का न्यूनतम तापमान 11°C से 17°C के रेंज में रहने की संभावना है. शाम होते ही कनकनी का एहसास शुरू हो जाएगा.

रात का तापमान पहुंच 09°C के पास 
28 नवंबर को रात्रि के तापमान में 2.4°C तक की गिरावट रिकॉर्ड की गई. सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.5°C डेहरी में दर्ज किया गया. जबकि सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 16.7°C कटिहार में दर्ज हुआ. इसके अलावा पटना और मुजफ्फरपुर का न्यूनतम तापमान 16°C, गोपालगंज का 11.6°C, औरंगाबाद का 11.2°C, जमुई का 12.1°C, बक्सर और मोतिहारी का 12.5°C, वैशाली का 13.8°C, किशनगंज का 12°C दर्ज किया गया.

Tags: Bihar News, Bihar weather, Local18, PATNA NEWS



Source link

x