Bihar Weather Report: Dense fog in 11 districts, strong westerly wind persists. Temperature continues to drop at night.


Last Updated:

Bihar Weather Report: पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक संजय कुमार के अनुसार बर्फीली पछुआ हवा का असर आज भी जारी है. दिन में धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिल रही है लेकिन शाम होते कनकनी का असर बढ़ जायेगा.

X

फाइल

फाइल फोटो 

बिहार के मौसम में इन दिनों कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं. सुबह के समय कोहरा, फिर चटक धूप, तेज पछुआ हवा और रात के तापमान में गिरावट. इन दिनों मौसम का मिजाज ऐसा ही है. शनिवार की तरह रविवार को भी दिन में धूप देखने को मिली. इससे लोगों ने राहत की सांस ली. लोग पार्कों और छतों पर धूप का आनंद लेते दिखाई दिए. लेकिन इस धूप में बर्फीली पछुआ का मिश्रण भी था.

आज यानी 20 जनवरी को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक संजय कुमार के अनुसार बर्फीली पछुआ हवा का असर आज भी जारी है. दिन में धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिल रही है लेकिन शाम होते कनकनी का असर बढ़ जायेगा.

एक दिन में मौसम के कई रूप 
वैज्ञानिक संजय कुमार के अनुसार, इन दिनों 24 घंटे में भी मौसम के कई रूप देखने को मिल रहा है. सुबह की शुरुआत कोहरे की चादर ओढ़े हो रही है. धूप में पछुआ हवा का मिश्रण का अनुभव हो रहा है. शाम होते ही कनकनी का असर बढ़ जाता है. अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा. कल से रात के तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है.

आज कैसा रहेगा मौसम 
बिहार मौसम सेवा केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के उत्तरी भाग जैसे पश्चिम चंपारण, सीतामढी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाया हुआ है जबकि शेष जिलों में हल्के स्तर का कोहरा देखा जा रहा है. दिन में धूप खिली रहेगी. पटना, रोहतास, सारण, नालंदा, बेगुसराय, शेखपुरा और लखीसराय जिलों में पवन ठिठुरन जैसी स्थिति रहने की संभावना है. राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान 8-12°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है.

प्रमुख शहरों का तापमान और AQI

जिला अधिकतम ताप न्यूनतम ताप AQI
पटना 22.1 11.9 192
मुजफ्फरपुर 22.4 11.6 148
गया 24.4 13.3 164
पूर्णिया 23.8 10.1 145
भागलपुर 22.5 10 118
पश्चिम चंपारण 14.2 10 160
बक्सर 19.5 8.6 272
डेहरी 26 6.4 80

क्या कहते हैं यह आंकड़े 
19 जनवरी को वाल्मिकीनगर में घने स्तर का कोहरा छाया रहा. इस वजह दिन के तापमान में 7°C की गिरावट हुई. पटना सहित कई जिलों में धूप देखने को मिली लेकिन तेज पछुआ हवा की वजह अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट आई. बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 26°C डेहरी में दर्ज हुआ. सर्द पछुआ हवा की वजह रात के तापमान में गिरावट जारी है. सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.4°C रोहतास के डेहरी में दर्ज हुआ. कल से तापमान में वृद्धि होने का पूर्वानुमान है.

homebihar

इन जिलों में घना कोहरा, तेज पछुआ हवा से कनकनी बरकरार, रात में तापमान गिरावट



Source link

x