Bihar Weather Report: The last phase of voting will be held amidst humid heat and heat wave, keep these things in mind while voting.
पटना. आज से नए महीने यानी जून की शुरुआत हो गई है. मई के आखिरी हफ्ते में लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ी. तेज धूप और लू ने लोगों को खूब रुलाया. हालांकि आज से नए महीने की शुरुआत हो रही है और मौसम का भी मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है. वातावरण में पूर्वा हवा का बहाव है. इस वजह से आद्रता बढ़ गई है. तापमान तो कंट्रोल में है लेकिन लोगों को उमस वाली गर्मी सता रही है. आज लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान भी है.
ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र ने मतदान वाले जिलों के लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है. पटना स्थित आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आनन्द शंकर ने लोकल 18 को बताया कि काराकाट, सासाराम और बक्सर में हीट वेव जबकि पटना समेत आस पास के जिलों में उमस वाली गर्मी सताएगी.
मतदान वाले जिलों का हाल जान लिजिए
वरिष्ठ वैज्ञानिक आनन्द शंकर के अनुसार आज यानी जून महीने के पहले दिन मौसम गर्म और उमस से भरी रह सकती है. बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद में भीषण लू चलने की संभावना है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया.
भोजपुर, अरवल, पटना, जहानाबाद, नालन्दा, शेखपुरा, नवादा, गया, लखीसराय, बेगूसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, मुज़फ्फरपुर, सारण, सीवान और गोपालगंज में हॉट डे रहने की संभावना है. इसीलिए इन जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है.
पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, और कटिहार में तेज आंधी के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है. इस दौरान ठनका भी गिरने की आशंका बनी हुई है. बारिश के दौरान हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे रह सकती है.
कैसा रहा मई का आखिरी दिन
31 मई को बिहार का मौसम मिला जुला रहा. मधेपुरा, अररिया वाले हिस्सों में रात से ही मध्यम बारिश का दौर जारी था. इस वजह से मौसम सुहाना रहा लेकिन पटना के आस पास के जिलों में उमस वाली गर्मी ने लोगों को परेशान किया. इस दौरान बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44°C औरंगाबाद में दर्ज किया गया वहीं मात्र 06 जिलों का अधिकतम तापमान 40°C से अधिक दर्ज किया गया. 30 मई के मुकाबले 31 मई को तापमान काफी हद तक कंट्रोल में रहा. इस दिन सिर्फ औरंगाबाद में लू रिकॉर्ड किया गया.
वोट डालने जाते समय रखें इन बातों का ख्याल
वरिष्ठ वैज्ञानिक आनंद शंकर ने लोगों से अपील किया है कि मतदान करने जाते समय धूप से बचने का उपाय जरुर करें. सर को ढंक कर घर से बाहर निकलें. पानी का बोतल साथ रखें. सूती और हल्के रंग के ढ़ीले कपड़े पहनें. पानी का सेवन भरपूर करते रहें.
Tags: Bihar News, Bihar weather, Local18, PATNA NEWS, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 06:35 IST