Bihar Weather Report: The temperature of 18 districts including Patna has crossed 40°C, get ready for the scorching heat. Hot day alert issued in these districts.


पटना. मई का पहला पखवाड़ा खत्म हो गया है. यह महीना प्री मानसून का चरम महीना होता है. इस महीने तेज हवाएं, गरज वाले बादल और ठनका गिरने की ज्यादा संभावना होती है. इस महीने के दूसरे हफ्ते में यह देखने को भी मिली. लेकिन अब बारिश वाली मौसम की स्थिति पर ब्रेक लग गई है. हवा का रुख भी धीरे धीरे बदल रहा है. नमी युक्त पूर्वा हवा की जगह उत्तर पश्चिम से सुखी हवा ले रही है.

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि आने वाले दिनों में मौसम शुष्क और हॉट डे जैसी स्थिति रहने की संभावना है. तापमान 40°C से 45°C के बीच रहने की संभावना है.

आज इन जिलों में येलो अलर्ट
मौसम के बदलते रुप को देखते हुए आज यानी 16 मई को 12 जिलों में हॉट डे की स्थिति रहने की संभावना है. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, अरवल , भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद और गया शामिल है. इन जिलों में दिन का तापमान 40°C के पार रहने की संभावना है. साथ ही इन जिलों में उमस वाली गर्मी रहेगी. शेष जिलों में आंशिक बादल छाए रहेंगे.

18 जिलों का तापमान 40°C पार
15 मई को बिहार के 18 जिलों का अधिकतम तापमान 40°C के पार दर्ज़ किया गया. बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43.3°C शेखपुरा में दर्ज किया गया. भोजपुर में 42.9°C, अरवल में 42.7°C, बक्सर में 42.6°C, औरंगाबाद में 42.5°C और नवादा में 42.4°C दर्ज किया गया. इस हफ्ते गर्मी की शुरुआत दक्षिण-पश्चिम भाग से हुई है. धीरे धीरे पूरे बिहार में फैलने की संभावना है. वातावरण से नमी कम होते ही लू चलने लगेगी.

Tags: Bihar News, Bihar weather, Local18, PATNA NEWS, Weather Alert



Source link

x