Bihar Weather Report: There will be respite from heat now, but beware of thunderstorms. Yellow alert issued in entire Bihar. Know the condition of your district.
पटना. बिहार में बारिश का दौर जारी है. अधिकांश जगहों पर बादल देखने को मिल रहा है. कई इलाकों में मध्यम बारिश वहीं पूर्णिया सहित के आस पास के क्षेत्रों में भारी बारिश दर्ज की गई. आज भी मौसम का मिजाज यही है. नमी युक्त हवा की वजह से बारिश जैसी स्थिति बनी हुई है. इस वजह से बिहार वासियों को गर्मी और लू से तो राहत मिल रही है. बादल की वजह से धूप में गर्माहट कम है. लेकिन पूरे बिहार में बिजली चमकने और ठनका गिरने का खतरा बना हुआ है.
इस वजह से आईएमडी ने पूरे बिहार में येलो अलर्ट घोषित कर दिया है. पटना स्थित आईएमडी के वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार व्रजपात की घटना बिहार के सभी क्षेत्रों में देखने को मिलने की संभावना है. स्थितियां चुनौतीपूर्ण है. इसीलिए बचकर रहिए और सतर्क रहिए.
क्या है मौसम का हाल
वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र बना हुआ है. बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा का प्रवाह बिहार के पूर्वी भाग और उत्तरी भाग में ज्यादा बना हुआ है. यह अगले दो से तीन दिनों तक बना रहेगा. इस वजह से कई इलाकों में घने बादल बनते रहेंगे और व्रजपात, गरज के साथ बिजली चमकेगी और तेज आंधी के साथ बारिश होगी.
उत्तरी भागों की तूलना में दक्षिण पश्चिम भागों के अलावा गया, जहानाबाद, पटना, नालंदा, शेखपुरा और सिवान भागों में वर्षा कम होने का पूर्वानुमान है. लेकिन बादल आते जाते रहेंगे. जिन जिलों में बारिश नहीं होगी वहां का तापमान सामान्य के आस पास रहेगा वहीं जहां बारिश होगी, वहां तापमान सामान्य से नीचे रहेगा.
आज इन जिलों में होगी बारिश
आज यानी 23 मई को बिहार के सभी 38 जिलों में मेघगर्जन, व्रजपात और आंधी के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है. झोंके के साथ हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना है. बारिश के साथ ठनका गिरने की संभावना को देखते हुए पूरे बिहार में येलो अलर्ट घोषित किया गया है. आज बिहार के सभी जिलों में बारिश जैसी स्थिति बनी रहेगी. सुबह से ही आसमान में आंशिक बादल छाए हुए हैं.
22 मई को कैसा रहा मौसम
22 मई को पूर्णिया, बांका, कटिहार, लखीसराय और भागलपुर के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई. सबसे अधिक पूर्णिया में 96.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. इस दौरान बिहार का तापमान कंट्रोल मे है. 22 मई को बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 38.8°C डेहरी में दर्ज किया गया. आज भी मौसम का यही मिजाज है. तापमान कंट्रोल में ही रहेगा.
Tags: Bihar News, Bihar weather, Heavy rain alert, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 06:45 IST