Bihar Weather Update : जेट स्ट्रीम से तेज हुई हवाओं की रफ्तार, अब होगी कड़ाके की ठंड, 48 घंटे में गिरेगा तापमान



HYP 4863782 cropped 19122024 231514 20241204 015035 watermark 1 Bihar Weather Update : जेट स्ट्रीम से तेज हुई हवाओं की रफ्तार, अब होगी कड़ाके की ठंड, 48 घंटे में गिरेगा तापमान

पटना. बिहार के मौसम में भले ही इन दिनों कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है, लेकिन तापमान में उतार चढ़ाव की स्तिथि जारी है, ऐसी स्थित अब ज्यादा दिनों तक रहने वाली नहीं है. एक बार फिर से मौसम में बड़ा बदलाव होने की संभावना है. तापमान में गिरावट और ठंड में बढ़ोतरी होने की आशंका जताई गई है.

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार 220 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से एक जेट स्ट्रीम की हवाएं बिहार में प्रवेश कर रही है साथ ही एक पश्चिमी विक्षोभ भी आने वाला है. इस वजह से कुहासे में वृद्धि और तापमान में गिरावट होने की संभावना व्यक्त की गई है.

क्या होगा मौसम में बदलाव 
वैज्ञानिक कुमार गौरव की मानें तो समुंद्र तल से 12.6 किमी उपर 220 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जेट स्ट्रीम की हवाएं बिहार में प्रवेश कर रही है. एक पश्चिमी विक्षोभ भी 27 दिसंबर को हिमालय के क्षेत्रों में पहुंचने की संभावना है. इस दोनों वजहों से मौसम में बड़ा बदलाव होने की स्थिति बन रही है. इसके प्रभाव से कल यानी 21 दिसंबर को गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, भागलपुर एवं खगड़िया के अधिकांश स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है एवं राज्य के शेष जिलों के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर का कुहासा कोहरा छाए रहने की संभावना है. तापमान की बात करें तो अगले 48 घंटों के दौरान रात्री के तापमान में 3 – 4°C की गिरावट होने का पूर्वानुमान है.

आज कैसा रहेगा मौसम 
बिहार मौसम सेवा केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज यानी 20 दिसंबर को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, पटना, जहानाबाद, दरभंगा, सीतामढी, बक्सर, भागलपुर, खगड़िया, बेगुसराय, वैशाली, समस्तीपुर, सीवान, सारण और जमुई जिलों के भागों में देर रात से सुबह तक हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया हुआ है. धूप निकलते ही इसका असर खत्म हो जाएगा. आज अधिकतम तापमान 24°C से 26°C के बीच जबकि राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान 10-14°C के बीच रहने की संभावना है. कल से इसमें गिरावट के आसार है.

प्रमुख शहरों का तापमान और AQI

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान AQI
पटना 26.5 13.4 250
मुजफ्फरपुर 27.6 13.6 216
गया 26 10.5 130
पूर्णिया 28.2 11.3 155
भागलपुर 26.7 11.8 153
पश्चिम चंपारण 24.8 12.4 201
डेहरी 26 7.0 207

क्या कहते हैं यह आंकड़े 
19 दिसंबर को बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 30.3°C राजगीर में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान डेहरी में 7°C दर्ज हुआ. 19 दिसंबर को अधिकांश जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई जबकि न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज हुई.

हवा की क्वालिटी की बात करें तो बिहार में सबसे ज्यादा खराब हवा हाजीपुर में है. यहां का AQI 279 दर्ज किया गया. राजधानी पटना की हवा में पिछले दिनों के मुकाबले सुधार आया है. देर रात से सुबह तक, बिहारकी हवा कहीं भी रेड जोन के दायरे में नहीं थी. राजधानी पटना के खगौल का AQI 286, एयरपोर्ट के आस पास 273, इको पार्क का 223, तारामंडल का 232 और गांधी मैदान की हवा का AQI 235 दर्ज किया गया. इसमें काफी हद तक सुधार आया है.

Tags: Bihar News, Gaya news, Local18, PATNA NEWS



Source link

x