Bihar Weather Update Temperature crossed 36°C In Bihar now there is a possibility of rain in these districts – News18 हिंदी


सच्चिदानंद/पटना. बिहार में अब गर्मी की शुरुआत हो गई है. दिन का अधिकतम तापमान 36°C से भी पार हो गया है. वहीं, रात्रि का न्यूनतम तापमान भी 20°C के आस पास है. आंकड़े बताते हैं कि पिछले 10 दिनों के दौरान दिन का सर्वाधिक अधिकतम तापमान में 7°C से 8°C की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसी से मिलता जुलता ट्रेंड न्यूनतम तापमान में भी देखने को मिल रहा है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार आने वाले चार दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा और तापमान स्थिर लेकिन उसके बाद बारिश होने की संभावना है.

शुष्क पछुआ हवा और कम आद्रता के कारण वातावरण में गर्मी बढ़ रही है. अगले चार दिनों तक तापमान में कोई विशेष परिवर्तन आने की संभावना तो नहीं है, लेकिन बीच-बीच में बादलों की आवाजाही रहेगी. 19 मार्च और 20 मार्च को बारिश के भी आसार हैं. इस दौरान आज बिहार का अधिकतम तापमान 32°C से 36°C के बीच और न्यूनतम तापमान 14 से 20°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है. 19 मार्च तक न्यूनतम तापमान 20°C से भी पार जाने की संभावना है.

इन जिलों में होगी बारिश
19 मार्च और 20 मार्च के बीच पटना, जहानाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई, खगड़िया, मुंगेर, बांका और भागलपुर में हल्की बारिश होने की संभावना है.

क्या है अधिकतम तापमान का ट्रेंड
06 मार्च को बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29.2°C रिकॉर्ड किया गया था. 07 मार्च को 30.6°C, 08 मार्च को 31.6°C, 09 मार्च को 31.2°C, 10 मार्च को 34.4°C, 11 मार्च को 33.8°C, 12 मार्च को 33.6°C, 13 मार्च को 34.9°C, 14 मार्च को 35.9°C और 15 मार्च को 36.3°C वैशाली और खगड़िया में रिकॉर्ड किया गया.

क्या है न्यूनतम तापमान का ट्रेंड
06 मार्च को बिहार का सबसे कम न्यूनतम तापमान 10°C रिकॉर्ड किया गया था. 07 मार्च को 08.5°C, 08 मार्च को 09.5°C, 09 मार्च को 9.2°C, 10 मार्च को 9.1°C, 11 मार्च को 9.6°C, 12 मार्च को 11.3°C, 13 मार्च को 12.1°C, 14 मार्च को 12.5°C और 15 मार्च को 13°C वैशाली और खगड़िया में रिकॉर्ड किया गया.

Tags: Bihar News, Bihar weather, Local18, PATNA NEWS



Source link

x