Bihars YouTuber Manish Kashyap Joins BJP, Was Arrested In Tamil Nadu Last Year – बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप भाजपा में शामिल हुए, तमिलनाडु में पिछले साल हुए थे गिरफ्तार
नई दिल्ली:
बिहार के यूट्यूबर (YouTuber) मनीष कश्यप (Manish Kashyap) बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए. कश्यप को तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों को प्रताड़ित किये जाने के फर्जी वीडियो प्रसारित करने के आरोप में पिछले साल गिरफ्तार किया गया था. कश्यप इस समय जमानत पर हैं. कश्यप यहां आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी तथा सह-प्रभारी संजय मयूख और मनोज तिवारी की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए. इस मौके पर कश्यप की मां भी मौजूद रहीं.
यह भी पढ़ें
उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कश्यप के भाजपा में शामिल होने पर खुशी जताई और आरोप लगाया कि उन्हें (मनीष कश्यप) सलाखों के पीछे डाल दिया गया क्योंकि ‘‘कुछ लोग” उन्हें चुप कराना चाहते थे. तिवारी ने कहा, ‘‘मनीष कश्यप ने लोगों के मुद्दे उठाए और हमेशा प्रधानमंत्री मोदी के पक्ष में बात की. लेकिन, इस देश में कुछ गैर-भाजपा सरकारों ने उन्हें बहुत परेशान किया.” उन्होंने कश्यप को यह भी आश्वासन दिया कि भाजपा उन्हें उनकी क्षमताओं के आधार पर ‘‘भविष्य में” उचित भूमिका सौंपेगी.
मनीष कश्यप के मामले की सुनवाई करते हुए खुद सीजेआई चंद्रचूड़ ने इस पर हैरानी जताते हुए पूछा था, ‘‘उसके खिलाफ एनएसए? इस व्यक्ति के खिलाफ ऐसा प्रतिशोध क्यों?” तब तमिलनाडु सरकार की ओर से पेश हुए वकील कपिल सिब्बल ने कहा था कि कश्यप ने यह दावा करने वाले फर्जी वीडियो बनाए कि बिहार के प्रवासी मजदूरों पर तमिलनाडु में हमले किए जा रहे हैं. सिब्बल ने कहा, ‘‘उसके 60 लाख ‘फॉलोअर्स’ हैं. वह एक राजनेता है. उसने चुनाव लड़ा है. वह कोई पत्रकार नहीं है.”