Billionaire Mukesh Ambanis Reliance Industries May EarnUSD 10-15 Billion Revenue From New Energy Business By 2030


Reliance Industries अपने न्यू एनर्जी बिजनेस के जरिये 2030 तक कर सकती है 10-15 अरब डॉलर की कमाई: रिपोर्ट

भारत 2030 तक 280 गीगावॉट सौर क्षमता और 50 लाख टन ग्रीन एच2 उत्पादन का लक्ष्य लेकर चल रहा है.

नई दिल्ली:

दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) सौर से हाइड्रोजन तक फैले न्यू एनर्जी बिजनेस से 2030 तक 10-15 अरब डॉलर की कमाई कर सकती है. हालांकि, उसे टेक्नोलॉजी में अपनी सीमित एक्सपर्टीज की भरपाई नए अधिग्रहणों या भागीदारी के जरिये करनी होगी. सैनफोर्ड सी बर्नस्टीन की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है.

यह भी पढ़ें

स्वच्छ ऊर्जा (सौर, बैटरी, इलेक्ट्रोलाइजर और फ्यूल सेल) 2050 तक 2,000 अरब डॉलर के निवेश के साथ भारत में रिलाायंस के लिए विकास का नया स्तंभ है. भारत 2030 तक 280 गीगावॉट सौर क्षमता और 50 लाख टन ग्रीन एच2 उत्पादन का लक्ष्य लेकर चल रहा है.

ब्रोकरेज कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “हमारा अनुमान है कि पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल सगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या पांच प्रतिशत पर पहुंचेगी, जबकि दोपहिया वाहनों के मामले में यह 21 प्रतिशत होगी. स्वच्छ ऊर्जा का कुल उपलब्ध बाजार (टीएएम) मौजूदा के 10 अरब डॉलर से बढ़कर 2030 में 30 अरब डॉलर का हो सकता है.” रिपोर्ट के अनुसार,ब्रोकरेज ने कहा कि  “टीएएम के 2050 तक 200 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है.”

ऑयल से लेकर टेलीकॉम सेक्टर तक काम कर रहे रिलायंस ग्रुप ने सौर विनिर्माण के साथ-साथ हाइड्रोजन बाजार में उतरने की घोषणा की है. रिलायंस की योजना 2030 तक 100 गीगावॉट की स्थापित सौर क्षमता पाने की है, जो देश की लक्षित क्षमता 280 गीगावॉट का 35 प्रतिशत है.

बर्नस्टीन ने कहा, “हमें रिलायंस के 2030 तक सौर बाजार का 60 प्रतिशत, बैटरी बाजार का 30 प्रतिशत और हाइड्रोजन बाजार का 20 प्रतिशत हासिल करने की उम्मीद है.” रिपोर्ट के अनुसार, “अनुमान है कि रिलायंस 2030 में नए ऊर्जा कारोबार से लगभग 10-15 अरब डॉलर का राजस्व प्राप्त कर सकती है जो टीएएम का लगभग 40 प्रतिशत बैठेगा.”



Source link

x