BJP सांसदों ने हमें संसद में दाखिल होने से रोका : धक्का मारने के आरोपों पर बोले राहुल गांधी
BJP वालों ने मेरे सामने खरगे जी को धक्का दिया- प्रियंका गांधी
उन्होंने (BJP) ये साजिश शुरू कर दी है कि भैया (राहुल) ने किसी को धक्का दिया है. मेरी आंखों के सामने खरगे जी को धक्का दिया गया. वह जमीन पर गिर गए. इसके बाद BJP ने फिर सीपीआई (एम) सांसद को धक्का दिया, जो खरगे जी पर गिरे. मुझे लगा कि इससे उनका पैर टूट जाएगा, क्योंकि उनके चेहरे से साफ पता चल रहा था कि उन्हें चोट लगी है. 82 साल के खरगे जी के लिए कहीं से कुर्सी लाई गई. हमारी तरफ से शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन चल रहा था.”
https://ndtv.in/uttar-pradesh-news/sp-mp-ziaur-rahman-barq-house-electricity-connection-will
#WATCH | Delhi | Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, “Rahul ji carrying a photo of Dr BR Ambedkar and saying “Jai Bhim” slogan was peacefully entering the Parliament. You can see who stopped him from going inside. We have been protesting for so many days now and always give… pic.twitter.com/XWhojoZTXQ
— ANI (@ANI) December 19, 2024
-be-cut-in-sambhal-7283562